रवीना टंडन या शिल्पा शेट्टी नहीं, Akshay kumar के लिए लकी चार्म है ये एक्ट्रेस, साथ में दी कई हिट फिल्में
हिंदी सिनेमा के दिग्ग एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) रिलीज हुई। इसमें उनके काम को सराहना मिली। आज बात कर रहे हैं कि खिलाड़ी कुमारी की जोड़ी किस एक्ट्रेस के साथ सबसे ज्यादा पसंद की गई है और दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी सफल फिल्में दी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कॉमेडी और एक्शन जॉनर की बेहतरीन फिल्में देने के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जाने जाते हैं। फिल्मी दुनिया की ज्यादातर सभी हिट एक्ट्रेस के साथ उन्होंने फिल्में की हैं, लेकिन अक्की की जोड़ी कुछ हीरोइनों के साथ ही लोगों को पसंद आई है। रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी जैसी खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों के साथ अक्की की कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई। आज बात उस एक एक्ट्रेस की कर रहे हैं, जिसकी जोड़ी खिलाड़ी कुमार के लिए सबसे ज्यादा लकी है, क्योंकि दोनों ने साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) को लेकर अक्षय कुमार चर्चा में बने हुए हैं। स्काई फोर्स के बाद यह उनकी इस साल की दूसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इस साल अक्षय कई अन्य फिल्मों में भी नजर आएंगे। कुल मिलाकर बीते कई सालों की तुलना में 2025 उनके लिए लकी साबित हुआ है। बड़े पर्दे पर एक्टर की जोड़ी को कई पॉपुलर अभिनेत्रियों के साथ पसंद किया गया है। इस लिस्ट में रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर और काजोल का नाम शामिल है।
अक्षय कुमार के लिए लकी साबित हुई ये एक्ट्रेस
बॉलीवुड में अक्षय कुमार का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल है, जो हिट या फ्लॉप की फिक्र में पड़कर काम करना बंद नहीं करते हैं। लगातार फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बाद भी उन्होंने हर किरदार की जरूरत को बेहतरीन ढंग से निभाने की कोशिश की। उन्होंने करीब 145 फिल्मों में काम किया है। अक्षय कुमार की हर साल 2 से 3 फिल्में रिलीज होती हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'मेरी बार खत्म हो गई...' Akshay Kumar को आलोचनाओं से होती है तकलीफ, बताया- किस चीज से लगता डर
फिल्म इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता के लिए कटरीना कैफ सबसे लकी साबित हुई हैं। जी हां, कटरीना और अक्षय ने कुल 7 फिल्मों में साथ काम किया है। इनमें से पांच को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली है। दोनों की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में नमस्ते लंदन, वेलकम, सिंह इज किंग, दे दना दन और सूर्यवंशी का नाम शामिल है। इसका मतलब है कि सात में से दोनों की पांच फिल्मों को कलेक्शन के मामले में सफलता मिली है।
Photo Credit- Instagram
अक्षय के लिए सबसे लकी क्यों हैं कटरीना कैफ?
कटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ आकर हर बार लोगों का दिल जीतने में सफल साबित हुई। इन दोनों की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, वर्ल्डवाइड भी अच्छा कलेक्शन किया है।
इसके अलावा, दोनों स्टार्स के बीच गहरी दोस्ती भी है, जो उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को निखारने में काम आती है। शायद यही वजह है कि सिनेमा लवर्स दोनों की जोड़ी को इतने साल बाद भी पसंद करते हैं और उन्हें एक बार फिर पर्दे पर साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।