Kesari Chapter 2 Collection Day 8: झुक गया Jaat! शुक्रवार को बुलेट ट्रेन बनी केसरी 2, बॉक्स ऑफिस का बदला गणित
अगर रियल कहानी के साथ जस्टिस करने का खिताब किसी एक्टर को जाता है तो वह अक्षय कुमार हैं। अपनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 में एक बार फिर से सुपरस्टार ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है। दूसरा फ्राइडे तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी के लिए सॉलिड रहा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार का समय अब बॉक्स ऑफिस पर लौट चुका है। उनकी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' हर दिन फैंस को घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से हैरान कर रही है। भले ही खिलाड़ी कुमार और अनन्या पांडे स्टारर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट की ओपनिंग नहीं मिली हो, लेकिन धीरे-धीरे जिस तरह से 'केसरी 2' की कमाई में उछाल आ रहा है, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है।
पहले हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 46 करोड़ तक का बिजनेस करने वाली केसरी 2 अब अपने सेकंड हफ्ते में लग चुकी है। फिल्म का शुक्रवार को दूसरा हफ्ता काफी अच्छा शुरू हुआ है, जिससे ये साफ है कि मूवी वीकेंड पर कुछ बड़ा धमाल कर सकती है। रिलीज के आठवें दिन अक्षय कुमार की केसरी 2 के खाते में कितने करोड़ रुपए आए, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स:
केसरी चैप्टर 2 ने दूसरे शुक्रवार को टोटल की इतनी कमाई
असल किरदार को बड़े पर्दे पर किस तरह से उतारना है और फैंस के दिलों को कैसे छूना है, ये अक्षय कुमार को बहुत ही अच्छे तरीके से पता है। केसरी चैप्टर 2 में भी खिलाड़ी कुमार ने एडवोकेट सी. शंकरन नायर का रियल लाइफ किरदार अदा किया है, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। गुरुवार को जाट (Jaat Collection) को मात देते हुए केसरी 2 ने सिंगल डे में 3.5 करोड़ तक का कलेक्शन किया था।
गुरुवार की तरह ही इस फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को भी कमाई के मामले में 'जाट' को धूल चटा दी। केसरी चैप्टर 2 के अर्ली आंकड़े सामने आ चुके हैं। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, केसरी चैप्टर 2 ने दूसरे शुक्रवार को सिंगल डे में 2.68 करोड़ तक का बिजनेस किया है। हालांकि, ये फिल्म के शुरूआती आंकड़े हैं, इनमें अभी बदलाव हो सकता है और फिल्म 3.50 से 4 करोड़ तक पहुंच सकती है।
- पहला दिन - 7.75 करोड़
- दूसरा दिन - 9.75 करोड़
- तीसरा दिन - 12 करोड़
- चौथा दिन - 4.5 करोड़
- पांचवा दिन - 5 करोड़
- छठा दिन - 3.6 करोड़
- सातवां दिन - 3.5 करोड़
- आठवां दिन - 2.68 करोड़
- टोटल कलेक्शन - 48.78 करोड़
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ कमा चुकी है केसरी 2
केसरी चैप्टर 2 के आठ दिनों के टोटल कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो इस फिल्म ने कल 46.1 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। शुक्रवार की कमाई मिलाकर फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 48.78 तक हो चुका है। ये आंकड़ा कल सुबह तक 50 करोड़ पार कर जाएगा।
केसरी चैप्टर 2 के मुकाबले अर्ली आंकड़ों में सनी देओल की जाट अभी तक 1 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है। अक्षय कुमार की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 70 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।