Kesari 2 Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर खिलाड़ी कुमार का राज! सातवें दिन ‘केसरी 2’ ने ‘जाट’ को लगाया ठिकाने
साल 2025 में स्काई फोर्स के बाद अपनी एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) के साथ अक्षय कुमार ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। ओपनिंग डे के बाद मूवी के कलेक्शन ने रफ्तार जरूर पकड़ी। लेकिन यह सच है कि फिल्म सनी देओल की जाट से पीछे रह गई थी। इस बीच केसरी 2 के सातवें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kesari Chapter 2 Day 7 Collection: बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। बीते कुछ सालों से उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही थीं। खैर, साल 2025 उनके लिए थोड़ी राहत के साथ शुरू हुआ है। इस साल उनकी पहली फिल्म स्काई फोर्स ने अच्छा कलेक्शन किया। इसके बाद सभी की नजरें अक्की की मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 पर थी। ट्रेलर रिलीज के समय से ही इसे लेकर काफी बज देखने को मिला। आइए जानते हैं कि 7वें दिन मूवी का कमाई के मोर्चे पर कैसा प्रदर्शन रहा है।
ओपनिंग डे के बाद अक्षय कुमार की फिल्म ने वीकडे में बेहतरीन कलेक्शन करने की चुनौती का बेहतर ढंग से सामना किया है। गुरुवार को फिल्म ने उम्मीदों से बेहतर कलेक्शन किया है। इतना ही नहीं, इसने बीते कुछ दिनों से कलेक्शन के मामले में भारी पड़ने वाली जाट को भी कड़ी टक्कर दी है।
केसरी चैप्टर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार स्टारर केसरी चैप्टर 2 में जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को दिखाया गया है। इसमें उन्होंने वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके अलावा, अनन्या पांडे और आर माधवन भी अहम किरदार की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म लोगों को इंप्रेस करने में सफल हुई है, लेकिन यह बात भी सच है कि इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थोड़ी धीमी रफ्तार से चला है।
ये भी पढ़ें- Kesari 2 Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस की जंग जीत गए अक्षय कुमार! कमाई में केसरी 2 का हो गया बेड़ा पार
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, केसरी चैप्टर 2 ने खबर लिखे जाने तक 2.76 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, इस आंकड़े में फेरबदल होने की संभावना है। कुल कमाई की बात करें, तो भार में फिल्म ने अभी तक 45.36 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म जल्द ही 50 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना सकती है।
सातवें दिन जाट को दी टक्कर
गुरुवार को सनी देओल स्टारर जाट फिल्म की कमाई का आंकड़ा खबर लिखे जाने तक 93 लाख तक पहुंचा है। ऐसे में 7वें दिन अक्षय कुमार की मूवी ने जाट को मात दे दी है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि केसरी चैप्टर 2 कुल कमाई के मामले में जाट का मुकाबला कर पाती है या नहीं। आगामी कुछ दिनों में अगर इसकी कमाई का ग्राफ ऊपर की ओर जाता है, तो शायद केसरी 2 गोपीचंद मलिनेनी की निर्देशित जाट को टक्कर दे पाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।