Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari 2 Collection Day 4: आधा बजट निकाल ले गई केसरी 2, विदेशों में 'खिलाड़ी' Akshay ने दिखाया असली 'खेल

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 09:30 AM (IST)

    Kesari Chapter 2 Worldwide Box Office Collection अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ही तबाही मचा रही है। फिल्म का कलेक्शन सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस तक सीमित नहीं है बल्कि विदेशों में भी यह कमाल कर रही है। इंग्लैंड में इस फिल्म ने अब तक करोड़ों में कमाई कर ली है। चलिए आपको वर्ल्डवाइड कलेक्शन बताते हैं।

    Hero Image
    केसरी चैप्टर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kesari Chapter 2 Worldwide Box Office Collection: करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी केसरी चैप्टर 2 कमाई के मामले में खूब धमाल मचा रही है। फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग नरसंहार (Jallianwala Bagh Massacre) की है जब एक साउथ से आए वकील ने अमृतसर में हुए कांड की वकालत करके ब्रिटिश सरकार की नींव हिला दी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सी शंकरन नायर (C Sankaran Niar) की बायोपिक केसरी चैप्टर 2 का निर्माण करण जौहर ने किया है। बायोपिक के किंग अक्षय कुमार ने शंकरन नायर की भूमिका में जान डाल दी। दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को खूब सराहा जा रहा है। फिल्म को कितना पसंद किया जा रहा है, इसका अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी लगाया जा सकता है। 

    विदेशों में केसरी 2 को मिले इतने स्क्रीन्स

    केसरी चैप्टर 2 भारत में अच्छी कमाई तो कर ही रही है, इसका विदेशों में भी जलवा दिख रहा है। ओवरसीज मार्केट में इस फिल्म ने चंद दिनों में ही हाफ सेंचुरी मार ली है। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, यूनाइटेड स्टेट, यूनाइटेड किंगडम, मलेशिया, न्यूजीलैंड जैसे देशों में रिलीज किया गया है। इसे यूनाइटेड किंगडम में टोटल 118 स्क्रीन्स मिले हैं। वहीं, न्यूजीलैंड में 30, मलेशिया में 6, जर्मनी में 37 और ऑस्ट्रेलिया में 69 मिले। 

    यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Collection: केसरी 2 करेगी बॉक्स ऑफिस का तख्तापलट! पहले ही वीकेंड विदेशों में मचा दी धूम

    केसरी चैप्टर 2 का वर्ल्डाइड कलेक्शन

    केसरी चैप्टर ने दुनियाभर में हाफ सेंचुरी मार दी है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म ने दुनियाभर में 50.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। सिर्फ विदेशों में कारोबार 15.37 करोड़ रुपये पहुंच गया है। यूनाइटेड किंगडम में केसरी 2 ने 123,879 पाउंड (1 करोड़ 41 लाख रुपये करीब) कमाए हैं। वहीं, यूनाइटेड स्टेट में कमाई 807,639 डॉलर (6 करोड़ 87 लाख रुपये करीब) कमाए हैं। 

    Photo Credit - Instagram

    केसरी चैप्टर 2 की कहानी

    बात 1919 की है, जब अमृतसर के जलियांवाला बाग में सोची-समझी साजिश के तहत लोगों को इकट्ठा किया गया था और उन पर गोलियां बरसाई गई थीं। इस कहानी को पूरी दुनिया के सामने सी शंकरन नायर लेकर आए जो पहले ब्रिटिश सरकार के चहीते थे। जब उन्हें जलियांवाला बाग की सच्चाई पता चली तो उन्होंने ब्रिटिश सरकार की नींव हिला दी थी। अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है।

    यह भी पढ़ें- Kesari 2 Collection Day 4: मंडे टेस्ट में फेल या पास! चौथे दिन केसरी चैप्टर 2 की कमाई ने चौंकाया