Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari 2 Collection Day 4: मंडे टेस्ट में फेल या पास! चौथे दिन केसरी चैप्टर 2 की कमाई ने चौंकाया

    Kesari Chapter 2 Box Office Day 4 सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की लेटेस्ट फिल्म केसरी चैप्टर 2 ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद अब वर्किंग डे में आ पहुंची है। जहां सोमवार का दिन इस मूवी के लिए कमाई के लिहाज से बेहद अहम रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के चौथे दिन केसरी 2 ने कितना कलेक्शन कर लिया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 21 Apr 2025 09:17 PM (IST)
    Hero Image
    केसरी 2 कलेक्शन लेटेस्ट रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4: अमृतसर के जालियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड फिल्म केसरी चैप्टर 2 को हाल ही में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर इस मूवी ने फैंस के दिलों को बखूबी जीत लिया है। ओपनिंग वीकेंड पर शानदार कमाई करने के बाद अब केसरी 2 वीक डे में एंट्री मार चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार वर्किंग डे में इस मूवी के लिए पहला दिन साबित हुआ और रिलीज के चौथे दिन केसरी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया है, आइए इस लेख में डिटेल्स में जानते हैं। 

    मंडे टेस्ट कैसा रहा केसरी 2 का हाल

    अक्सर देखा जाता है कि ओपनिंग वीकेंड खत्म होने के बाद वीक डे में फिल्मों के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिलती है। लेकिन अगर कोई मूवी बगैर छुट्टी वाले दिन में कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करती है तो उसकी सक्सेस चांस काफी बढ़ जाते हैं। केसरी चैप्टर ने भी सोमवार को पूरी कोशिश की है, लेकिन ये उतनी असरदार नजर नहीं आ रही है, जिसकी मेकर्स को उम्मीद थी।

    ये भी पढ़ें- Kesari 2 Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन केसरी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ला दिया तूफान, अपनी ही फिल्म को छोड़ा पीछे

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार की केसरी 2 ने रिलीज के चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 4.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, फिल्म के पिछले दिनों की कमाई के आंकड़ों को देखा जाए तो ये ठीकठाक आंके जा रहे हैं। ऐसे में कहा जाए तो मंडे टेस्ट में केसरी 2 फुल मार्क्स से पास हो गई है। 

    चौथे दिन की कमाई के ताजा आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो अब इस मूवी का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 35 करोड़ के करीब पहुंच गया है। 

    केसरी 2 प्रतिदिन कलेक्शन ग्राफ

       दिन    कलेक्शन
      पहला दिन    7.84 करोड़
      दूसरा दिन    10.08 करोड़
      तीसरा दिन    11.70 करोड़
      चौथा दिन     4.50 करोड़
        कुल     34.13 करोड़

    इस कलेक्शन ग्राफ को देखकर कहा जा सकता कि केसरी 2 ने किस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला जारी रखा है। ये वीक अक्षय कुमार की इस मूवी के लिए बेहद अहम रहने वाला है, क्योंकि यहीं से इसकी सफलता के तार जुड़े हैं।

    ये भी पढ़ें- Kesari 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन Akshay Kumar की फिल्म ने दी 'जाट' को पटखनी, किया बमफाड़ कलेक्शन