Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन Akshay Kumar की फिल्म ने दी 'जाट' को पटखनी, किया बमफाड़ कलेक्शन

    Kesari Chapter 2 Collection Day 2 अक्षय कुमार आर माधवन और अनन्या पांडे की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म केसरी चैप्टर 2 रिलीज हो चुकी है। इसे साल की सबसे प्रतीक्षित रिलीज में से एक माना जा रहा है। यह फिल्म गुड फ्राइडे के मौके पर 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 20 Apr 2025 12:57 PM (IST)
    Hero Image
    केसरी चैप्टर 2 कलेक्शन डे 2 (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गुड फ्राइडे के दिन रिलीज हुई अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्म केसरी 2 (Kesari Chapter 2) को लेकर काफी ज्यादा हाइप रहा। इस फिल्म को अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्मों में से एक माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म उनके करियर को नई उड़ान देगी क्योंकि अभी तक रिलीज हुई उनकी अन्य फिल्मों में कोई खास कमाल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है फिल्म की कहानी?

    अक्षय कुमार और आर माधवन इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। दोनों इस फिल्म में आमने-सामने नजर आएंगे। फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी दिखाई गई है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के प्रोडक्शन बैनर तले बनी केसरी चैप्टर 2 ने अपनी ऐतिहासिक कहानी, बेहतरीन कलाकारों और दिलचस्प ट्रेलर के साथ दर्शकों को लुभाने में कामयाबी हासिल की है। दिलचस्प बात यह है कि मुख्य जोड़ी के अलावा फिल्म में अनन्या पांडे भी वकील दिलरीत गिल के किरदार में नजर आईं।

    यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Collection: पहले ही दिन केसरी 2 ने इन 10 फिल्मों को दी शिकस्त, Akshay Kumar के अच्छे दिन शुरू!

    कितना रहा दूसरे दिन का कलेक्शन

    फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं अब फिल्म के दूसरे दिन के अर्ली ट्रेंड्स भी आ चुके हैं। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 9.75 करोड़ रहा। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 17.5 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं सनी देओल की जाट ने दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

    किताब पर आधारित है फिल्म की कहानी

    केसरी चैप्टर 2 की कहानी रघु पलात और पुष्पा पलात द्वारा लिखी गई पुस्तक द केस दैट शुक द एम्पायर से प्रेरित है। यह पुस्तक सी. शंकरन नायर के जीवन और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की भयावह घटनाओं से उनके संबंधों पर प्रकाश डालती है। केसरी चैप्टर 2 2019 में रिलीज हुई केसरी का सीक्वल है। अक्षय कुमार ने फिल्म में सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है। वहीं आर माधवन प्रतिपक्षी नेविल मैककिनले के रोल में नजर आएंगे। फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को क्रिटिक्स से भी काफी प्रशंता मिली है।

    अब ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म सलमान खान की सिकंदर और सनी देओल की जाट को पीछे छोड़ने में कितनी कामयाब हो पाती है।

    यह भी पढ़ें: Kesari 2 Box Office Collection Day 1: सॉलिड रिस्पॉन्स मिलने के बाद फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ हाल, फेल या पास?