Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari 2 Box Office Collection Day 1: सॉलिड रिस्पॉन्स मिलने के बाद फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ हाल, फेल या पास?

    Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 1 अक्षय कुमार और आर माधवन की केसरी चैप्‍टर 2 सिनेमाघरों में र‍िलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की। वहीं गुड फ्राइडे यानी छुट्टी का दिन होने की वजह से फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर पड़ा। जानिए कितना रहा कलेक्शन?

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 18 Apr 2025 09:01 PM (IST)
    Hero Image
    केसरी 2 में अक्षय कुमार का सीन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आर. माधवन (R Madhvan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर केसरी चैप्टर 2 (Kesari 2) इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी। साल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी को बयां करने वाली इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है और क्रिटिक्स से इसको पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह के समय भरे रहे शोज 

    वहीं अब फिल्म के अर्ली ट्रेंड्स भी आ चुके हैं। केसरी 2 को शुक्रवार को करीब 3619 शो मिले। रिलीज के दिन फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 16.22 प्रतिशत रही। सुबह के शो में 12.67 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी गई, जबकि दोपहर के शो में दर्शकों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई। यह करीब 19.76 प्रतिशत रही। गुड फ्राइडे पर रिलीज होने के बावजूद, फिल्म के नंबर इसके पहले पार्ट जितने आशाजनक नहीं दिख रहे हैं, जो करीब छह साल पहले रिलीज हुआ था।

    यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 OTT Release: केसरी 2 की ओटीटी रिलीज से उठा पर्दा, आपके पास हैं न इस प्‍लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन

    कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन?

    Sacnilk की लेटेस्ट अपडेट के अनुसार केसरी ने खबर लिखे जाने तक पहले दिन 6.2 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या केसरी चैप्टर 2 अक्षय कुमार की पिछली रिलीज स्काई फोर्स (Sky Force) की ओपनिंग डे की कमाई को पीछे छोड़ पाती है या नहीं? जनवरी में रिलीज के पहले दिन स्काई फोर्स ने 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

    केसरी ने की थी जबरदस्त कमाई

    वहीं सारागढ़ी की लड़ाई की कहानी पर बनी केसरी (फिल्म का पहला पार्ट) ने 21.06 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। करीब आठ हफ़्तों तक चलने के बाद अक्षय कुमार की इस फिल्म ने दुनियाभर में कुल 208.80 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म भारत में करीब 3600 स्क्रीन और विदेश में 600 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी।

    क्या है फिल्म की कहानी?

    रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर'(The Case That Shook the Empire) पर आधारित केसरी 2 में 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद हुई कानूनी लड़ाई को दिखाया गया है। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।

    यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Review: इतिहास को कुरेदती पर संवेदनाओं में कमजोर, वीकेंड प्लान से पहले पढ़ लें रिव्यू