Kesari Chapter 2 OTT Release: केसरी 2 की ओटीटी रिलीज से उठा पर्दा, आपके पास हैं न इस प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन
केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल को दर्शकों के हवाले हो चुकी है। 13 अप्रैल 1919 में घटित जलियांवाला बाग हत्याकांड की ये कहानी लोगों का दिल जीतने में समर्थ रही या नहीं इसका अंदाजा तो सिर्फ फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही पता चलेगा। हालांकि थिएटर रिलीज के साथ ही केसरी 2 की ओटीटी रिलीज से भी पर्दा उठ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की सोई किस्मत अब बॉक्स ऑफिस पर चमकने वाली है। एक लंबे समय से फैंस उनकी ऐतिहासिक फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का इंतजार कर रहे थे। अब महीने भर के प्रमोशन के बाद अक्षय कुमार-अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर इस फिल्म को दर्शक सिर्फ जुबान से ही प्यार देते हैं, या झकझोर देने वाली जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को देखने के लिए सिनेमाघरों तक जाकर टिकट खरीदकर बॉक्स ऑफिस पर इसे सफलता दिलाते हैं, इसका फैसला फिल्म के आज के कलेक्शन के बाद होगा।
समीक्षकों और दर्शकों दोनों से ही अक्षय कुमार की इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। सोने पर सुहागा ये है कि ये फिल्म थिएटर के बाद कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, इसका हिंट भी अक्षय कुमार ने अपनी एक पोस्ट के माध्यम से ऑडियंस को दे दिया है। तो चलिए देर किस बात की है, फटाफट से देख लेते हैं कि अक्षय कुमार की ये फिल्म कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी केसरी 2
अक्षय कुमार ने 24 मार्च को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर किया था। इसी पोस्ट में ही 'केसरी 2' के ओटीटी प्लेटफॉर्म की रिलीज की जानकारी भी छुपी हुई थी। टीजर में मूवी के ओटीटी स्ट्रीमिंग पार्टनर के रूप में जियो हॉटस्टार था।
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Review: इतिहास को कुरेदती पर संवेदनाओं में कमजोर, वीकेंड प्लान से पहले पढ़ लें रिव्यू
अगर आपने ये फिल्म थिएटर में नहीं देखी है, तो निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये फिल्म आप कुछ समय बाद जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। अक्षय या मेकर्स की तरफ से केसरी चैप्टर 2 की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, आमतौर पर थिएटर में रिलीज होने के बाद फिल्में 40 दिन में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाती हैं, लेकिन अगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का सिक्का जम गया, तो स्ट्रीमिंग में मेकर्स थोड़ा समय और भी ले लेते हैं।
कितना है अक्षय कुमार की केसरी 2 का बजट?
फिल्मी बीट की एक खबर के मुताबिक, करण त्यागी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार-आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' का बजट 100 से 150 करोड़ के बीच का है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग मुंबई में हुई है, जहां पर जलियांवाला बाग का सेट बनाया गया था।
Photo Credit- Instagram
फिल्म की रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग कमाई भी काफी अच्छी रही थी। केसरी चैप्टर 2 ने रिलीज से पहले 2 करोड़ का बिजनेस किया था। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले दिन पर 8 से 10 करोड़ की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।