Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari Chapter 2 X Review: 'बंद मुट्ठी एक कड़ा', गुस्से से लाल कर देगी अक्षय कुमार की फिल्म? जनता का ये फैसला

    जिस पल का सभी को इंतजार था वह फाइनली आ चुका है। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में उन्होंने अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड का सच उजागर किया है। अक्षय कुमार-अनन्या पांडे स्टारर ये फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुई है या नहीं इस पर दर्शकों का फैसला आ चुका है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 18 Apr 2025 09:31 AM (IST)
    Hero Image
    केसरी चैप्टर 2 ट्विटर रिव्यू/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार साल में 3 से 4 फिल्में बनाते हैं और फिर उन्हें जनता के हवाले कर देते हैं। हालांकि, यह पहली बार है जब अक्षय कुमार अपनी को-स्टार अनन्या पांडे और आर माधवन के साथ इस फिल्म का न सिर्फ प्रमोशन कर रहे हैं, बल्कि इंडिया की हर ऑडियंस तक 'केसरी 2' की कहानी पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। ऑडियंस से मिन्नत करने से लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को फिल्म दिखाने तक अक्षय कुमार हर वो नाकाम कोशिश की है, जो इस मूवी को बनाने के पीछे के मकसद को समझा सके। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 अप्रैल 2025 को अब ये फिल्म दर्शकों के हवाले हो चुकी है। अक्षय फिल्म की कहानी को लेकर इतना कॉंफिडेंट थे कि एक दिन पहले ही उन्होंने फैंस को फिल्म दिखा दी थी। अब सवाल ये उठता है कि क्या अक्षय कुमार-आर माधवन और अनन्या पांडे केसरी चैप्टर 2 में जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी के साथ न्याय कर पाए? क्या वह कभी न भूली जाने वाली 13 अप्रैल 1919 के उस दर्दनाक दिन से लोगों के अंदर गुस्सा भरने में सफल हुए या नहीं? इस पर अब जनता का फैसला आ चुका है।

    दर्शकों को कैसी लगी केसरी चैप्टर 2 की कहानी? 

    इस बात से तो हम सब ही वाकिफ हैं कि केसरी चैप्टर 2 में जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर के आदेशानुसार 10 मिनट में 1650 गोलियां फायर की गई, जिसमें न जाने कितने बुजुर्गों-बच्चों और युवाओं को अपनी जिंदगी खोनी पड़ी। इस दर्द से भरी कहानी को अक्षय कुमार ने जब केसरी चैप्टर 2 के माध्यम से ऑडियंस तक पहुंचाया, तो उन्होंने भी इसे तहे दिल से स्वीकार किया।

    यह भी पढ़ें: Kesari 2 Box Office Prediction: स्काई फोर्स का रिकॉर्ड तोड़ेगी केसरी 2! ओपनिंग डे पर करेगी शॉकिंग कलेक्शन

    ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है, यहां तक कि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इस फिल्म के लिए हमारे तीनों कलाकार नेशनल फिल्म अवॉर्ड डिजर्व करते हैं। फिल्म देखकर दर्शकों ने क्या कहा, चलिए बताते हैं: 

    इस फिल्म का पहला शो जो भी ऑडियंस देखकर निकली है, वह हर देशवासी से यही दरख्वास्त कर रही है कि वह एक बार ये फिल्म देखें। एक यूजर ने वीडियो में कहा, "आप खुद देखो और बताओ। आप कहते हो कि छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में हथियार था? उनके हाथ में बंद मुट्ठी एक कड़ा था केवल। तुमने बिना किसी ऑर्डर के निहत्ते लोगों पर गोलियां चलाई, तुम्हें सजा वाहेगुरु देंगे"। 

    अंदर तक झकझोर देगी केसरी 2 की कहानी

    फिल्म देखने के बाद दूसरे व्यक्ति ने अपनी राय देते हुए कहा, "ये फिल्म फर्स्ट पार्ट से ज्यादा अच्छी थी। ये अक्षय के करियर की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस हैं। कोई भी ऐसा मोमेंट नहीं है जो आपको बोर करेगा। जलियांवाला बाग की कहानी झकझोर देगी"।

    दूसरे यूजर ने फिल्म देखने के बाद कहा, "ये फिल्म बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया"। 

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "हमारे स्वतंत्रता संग्राम के एक काले अध्याय को उजागर करती केसरी चैप्टर 2 उन फिल्मों में शुमार होगी, जिसे इंडियन सिनेमा के इतिहास में उन फिल्मों के रूप में याद किया जाएगा, जिसमें पूरी सच्चाई को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है"। ये फिल्म ओवरऑल दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। केसरी 2 से पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 13-16 करोड़ का बिजनेस करेगी। 

    यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2: पहले ही दिन एडवांस बुकिंग में Akshay Kumar की फिल्म का कमाल, मिनटों में सोल्ड आउट हुई टिकट