Kesari Chapter 2 X Review: 'बंद मुट्ठी एक कड़ा', गुस्से से लाल कर देगी अक्षय कुमार की फिल्म? जनता का ये फैसला
जिस पल का सभी को इंतजार था वह फाइनली आ चुका है। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में उन्होंने अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड का सच उजागर किया है। अक्षय कुमार-अनन्या पांडे स्टारर ये फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुई है या नहीं इस पर दर्शकों का फैसला आ चुका है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार साल में 3 से 4 फिल्में बनाते हैं और फिर उन्हें जनता के हवाले कर देते हैं। हालांकि, यह पहली बार है जब अक्षय कुमार अपनी को-स्टार अनन्या पांडे और आर माधवन के साथ इस फिल्म का न सिर्फ प्रमोशन कर रहे हैं, बल्कि इंडिया की हर ऑडियंस तक 'केसरी 2' की कहानी पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। ऑडियंस से मिन्नत करने से लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को फिल्म दिखाने तक अक्षय कुमार हर वो नाकाम कोशिश की है, जो इस मूवी को बनाने के पीछे के मकसद को समझा सके।
18 अप्रैल 2025 को अब ये फिल्म दर्शकों के हवाले हो चुकी है। अक्षय फिल्म की कहानी को लेकर इतना कॉंफिडेंट थे कि एक दिन पहले ही उन्होंने फैंस को फिल्म दिखा दी थी। अब सवाल ये उठता है कि क्या अक्षय कुमार-आर माधवन और अनन्या पांडे केसरी चैप्टर 2 में जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी के साथ न्याय कर पाए? क्या वह कभी न भूली जाने वाली 13 अप्रैल 1919 के उस दर्दनाक दिन से लोगों के अंदर गुस्सा भरने में सफल हुए या नहीं? इस पर अब जनता का फैसला आ चुका है।
दर्शकों को कैसी लगी केसरी चैप्टर 2 की कहानी?
इस बात से तो हम सब ही वाकिफ हैं कि केसरी चैप्टर 2 में जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर के आदेशानुसार 10 मिनट में 1650 गोलियां फायर की गई, जिसमें न जाने कितने बुजुर्गों-बच्चों और युवाओं को अपनी जिंदगी खोनी पड़ी। इस दर्द से भरी कहानी को अक्षय कुमार ने जब केसरी चैप्टर 2 के माध्यम से ऑडियंस तक पहुंचाया, तो उन्होंने भी इसे तहे दिल से स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें: Kesari 2 Box Office Prediction: स्काई फोर्स का रिकॉर्ड तोड़ेगी केसरी 2! ओपनिंग डे पर करेगी शॉकिंग कलेक्शन
ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है, यहां तक कि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इस फिल्म के लिए हमारे तीनों कलाकार नेशनल फिल्म अवॉर्ड डिजर्व करते हैं। फिल्म देखकर दर्शकों ने क्या कहा, चलिए बताते हैं:
The audience is finding #KesariChapter2 even better than the first installment. Everyone is highly impressed by the powerful performances of #AkshayKumar and #RMadhavan. This is truly a must-watch film. The audience is also giving it a 5 out of 5 rating. pic.twitter.com/abmvEtTKZ0
— Akkian Vinayak (@AkkianVinayak9) April 16, 2025
इस फिल्म का पहला शो जो भी ऑडियंस देखकर निकली है, वह हर देशवासी से यही दरख्वास्त कर रही है कि वह एक बार ये फिल्म देखें। एक यूजर ने वीडियो में कहा, "आप खुद देखो और बताओ। आप कहते हो कि छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में हथियार था? उनके हाथ में बंद मुट्ठी एक कड़ा था केवल। तुमने बिना किसी ऑर्डर के निहत्ते लोगों पर गोलियां चलाई, तुम्हें सजा वाहेगुरु देंगे"।
A neutral audience from Delhi urges everyone to must watch #KesariChapter2 at your nearest cinemas to know about the horrifying untold story of Jallianwala Bagh.#AkshayKumar #RMadhavan pic.twitter.com/yrEU1o9UEs
— 𝐀-𝐊 (@IAmitAk_) April 17, 2025
अंदर तक झकझोर देगी केसरी 2 की कहानी
फिल्म देखने के बाद दूसरे व्यक्ति ने अपनी राय देते हुए कहा, "ये फिल्म फर्स्ट पार्ट से ज्यादा अच्छी थी। ये अक्षय के करियर की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस हैं। कोई भी ऐसा मोमेंट नहीं है जो आपको बोर करेगा। जलियांवाला बाग की कहानी झकझोर देगी"।
"Thank You #AkshayKumar for doing such a film."
The positive Word of Mouth is spreading as the people appreciate #KesariChapter2 🙏#AudienceLovesKesari pic.twitter.com/WWTKaHZJb6
— Kesari Chapter 2: The Untold Story (@kesari2) April 18, 2025
दूसरे यूजर ने फिल्म देखने के बाद कहा, "ये फिल्म बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया"।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "हमारे स्वतंत्रता संग्राम के एक काले अध्याय को उजागर करती केसरी चैप्टर 2 उन फिल्मों में शुमार होगी, जिसे इंडियन सिनेमा के इतिहास में उन फिल्मों के रूप में याद किया जाएगा, जिसमें पूरी सच्चाई को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है"। ये फिल्म ओवरऑल दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। केसरी 2 से पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 13-16 करोड़ का बिजनेस करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।