Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari Chapter 2: पहले ही दिन एडवांस बुकिंग में Akshay Kumar की फिल्म का कमाल, मिनटों में सोल्ड आउट हुई टिकट

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 07:42 PM (IST)

    Kesari Chapter 2 Advance Booking करण सिंह त्यागी की केसरी चैप्टर 2 द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 16 अप्रैल को केसरी 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली मुंबई कोलकाता बेंगलुरु और चंडीगढ़ में रखी गई है। उस हिसाब से फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं। अब इसके एडवांस बुकिंग कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

    Hero Image
    केसरी चैप्टर 2 के पोस्टर में अक्षय कुमार (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kesari Chapter 2 Advance Booking: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी चालू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवांस बुकिंग में कितना रहा कलेक्शन

    रिव्यूज के हिसाब से देखा जाए तो फिल्म को अभी तक पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही मिला है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अब तक 12.66 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है। फिल्म ने अब तक 4000 से अधिक टिकट बेचे हैं और 12 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है। बुधवार, 16 अप्रैल को एडवांस बुकिंग शुरू हुई। लगभग 1948 शो के टिकट बेचे गए हैं, जिसमें देश भर में औसत टिकट की कीमत 250 रुपये से कम है।

    यह भी पढ़ें: Kesari 2 के आने से पहले भावुक Akshay Kumar ने जनता से की ये गुजारिश, कहा मत करना ये हरकत नहीं तो होगा फिल्म का अपमान

    दिल्ली की सीएम को कैसी लगी फिल्म?

    केसरी चैप्टर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे इलाकों में की गई है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस प्रीव्यू में शामिल हुईं। पीटीआई के मुताबिक, रेखा ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, "यह एक शानदार फिल्म है। मैंने आधी फिल्म देखी है और पूरी फिल्म देखना चाहती हूं। मैं हमेशा कहती हूं कि हमें अपने देश के लिए मरने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन हम अपने देश के लिए जीना शुरू कर सकते हैं।"

    सबसे ज्यादा टिकटें दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बिकीं जहां इनकी कुल कीमत 3.54 लाख रुपये रही। वहीं मुंबई और बेंगलुरु में 1.48 लाख रुपये से ज्यादा की बिक्री हुई।

    कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर?

    यह फिल्म साल 2019 में आई अक्षय की फिल्म केसरी का सीक्वल है। केसरी चैप्टर 2 बताता है कि कैसे 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद चेत्तूर शंकरन नायर ब्रिटिश क्राउन के सामने खड़े हुए। अक्षय फिल्म में शंकरन की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि माधवन उनके विरोधी वकील नेविल मैककिनले की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं अनन्या पांडे दिलरीत गिल की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है। धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने इसके निर्माण की जिम्मेदारी ली है।

    यह भी पढ़ें: कानून के मैदान में ब्रिटिश सत्ता से भिड़े थे C Sankaran Nair, केसरी 2 में Akshay Kumar निभा रहे बहादुर वकील का किरदार