कानून के मैदान में ब्रिटिश सत्ता से भिड़े थे C Sankaran Nair, केसरी 2 में Akshay Kumar निभा रहे बहादुर वकील का किरदार
इस वक्त Kesari Chapter 2 की खूब चर्चा हो रही है। फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद कोर्ट में लड़ी गई लड़ाई को दिखाया जाने वाला है। मूवी में एक्टर एक्शन-रोमांस छोड़ कानूनी दांव-पेच सिखाने वाले हैं। आप में से काफी लोग जानना चाह रहे होंगे कि आखिर C Sankaran Nair कौन थे और उन्होंने इस हत्याकांड में क्या भूमिका निभाई थी। जवाब जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) को रिलीज से पहले ही पीएम मोदी का सपोर्ट मिलता दिखाई दे रहा है। फिल्म में आर. माधवन, अनन्या पांडे भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच इसकी चर्चा होने लगी थी। अगर आप में से किसी को यह लग रहा है कि मेकर्स फिल्म के जरिए एक बार फिर से जलियांवाला बाग हत्याकांड की तस्वीर को पर्दे पर उतारने वाले हैं तो बता दें कि आपकी उम्मीदें गलत साबित होने वाली है।
फिल्म के जरिए आपको जलियांवाला बाग हत्याकांड के अनसुने पहलू के बारे में बताया जाएगा। आपको ये जानने का मौका मिलेगा कि कैसे प्रसिद्ध वकील सी. शंकरन नायर ने अंग्रेजों के शासन में उन्हें ही कोर्ट में शर्मसार कर दिया था। शायद कई लोगों ने सी. शंकरन नायर को भुला दिया हो मगर इस फिल्म के माध्यम से हम उन्हें करीब से जानने का मौका मिलने वाला है। तो चलिए बताते हैं कौन थे सर सी. शंकरन नायर और कैसे उन्होंने अंग्रेजों को सबक सिखाया था।
पालघाट में हुआ था सी. शंकरन नायर का जन्म
सी. शंकरन नायर का जन्म 11 जुलाई 1857 को ब्रिटिश राज के समय मद्रास प्रेसीडेंसी के पालघाट जिले में हुआ था। उनके पिता ब्रिटिश प्रशासन में तहसीलदार थे, जिससे उन्हें उस समय अच्छी शिक्षा पाने का मौका मिला, जो हर भारतीय को नहीं मिल पाता था। नायर ने मद्रास हाई कोर्ट में वकील के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और बाद में मद्रास सरकार में एडवोकेट जनरल और हाई कोर्ट के जज बने।
Photo Credit- Wikipedia
1904 में उन्हें ‘कम्पेनियन ऑफ इंडियन एम्पायर’ की उपाधि मिली और वे ब्रिटिश वायसरॉय की काउंसिल में शामिल हुए। इस काउंसिल के पांच सदस्यों में वे अकेले भारतीय थे, जो उस दौर में किसी भी भारतीय के लिए सबसे ऊंची आधिकारिक पोस्ट मानी जाती थी।
ये भी पढ़ें- Kesari 2 में दिखा जलियांवाला बाग हत्याकांड का विलेन! कौन है 'जनरल डायर' का किरदार निभाने वाला एक्टर?
ब्रिटिश शासन में भारतीयों की आवाज बने थे शंकरन
ऊंचे सरकारी पदों पर रहते हुए भी चेत्तूर ने लगातार भारतीयों के हित की आवाज उठाई और सरकारी नीतियों का विरोध भी किया था। 1897 में वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके थे और लगातार राजनीति में भी सक्रिय थे। उधर वायसरॉय काउंसिल में भी वो ब्रिटिश राज के फैसलों पर विरोधाभासी विचार रखने से नहीं रुकते थे।
Photo Credit- Youtube
1919 में जब जलियांवाला कांड हुआ तो मौके पर मौजूद सेना का कमांडर ब्रिगेडियर डायर था, लेकिन तब पंजाब का लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ'ड्वायर था और उसने ब्रिगेडियर को पूरा सपोर्ट दिया था। इतने बड़े पद पर होते हुए जब उन्हें 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड का जानकारी मिली तो उन्होंने वायसराय की परिषद से इस्तीफा दे दिया। हत्याकांड में उनकी अधिक भूमिका के बारे में जानने के लिए आपको फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना होगा।
केसरी 2 की कास्ट और रिलीज डेट
'केसरी 2' में अक्षय के अलावा आर. माधवन (R. Madhavan) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है।
Photo Credit- Instagram
फिल्म के पहले पार्ट 'केसरी' ने शुक्रवार, 21 मार्च को अपनी रिलीज के 6 साल पूरे किए थे। फिल्म ने ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख सैनिकों की वीरता की कहानी दिखाई थी, जिन्होंने 1897 में 10,000 अफगान आदिवासियों के खिलाफ सारागढ़ी की रक्षा की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।