Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari 2 में दिखा जलियांवाला बाग हत्याकांड का विलेन! कौन है 'जनरल डायर' का किरदार निभाने वाला एक्टर?

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही पर्दे पर जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी दिखाने लौट रहे हैं। हाल ही में अभिनेता की नई फिल्म केसरी 2 (Kesari 2) का ट्रेलर जारी किया गया था। ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में जनरल डायर का किरदार निभाने वाले कलाकार की हर तरफ चर्चा हो रही है। आइए जानें कौन हैं ये अभिनेता जिसने ट्रेलर के बाद बटोरी सुर्खियां।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 05 Apr 2025 06:22 PM (IST)
    Hero Image
    कौन है ‘केसरी चैप्टर 2’ का जनरल डयर? (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों में कई तरह का जॉनर होता है, जिसमें से एक होता है ऐतिहासिक। ऐसी फिल्मों को दर्शक विशेष तौर पर पंसद करते हैं। हाल ही में विक्की कौशल स्टारर छावा (Chhaava) को ऑडियंस खूब प्यार दिया था। इसी कड़ी में अक्षय कुमार केसरी चैप्टर 2 लेकर आ रहे हैं। अक्षय की ये फिल्म जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जिसकी चर्चा लगातार सोशल मीडिया पर हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। फिल्म में जहां अक्षय एक दमदार वकील की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं अनन्या पांडे और आर माधवन भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा किरदार है जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है — और वह है ‘जनरल डायर’, वही ब्रिटिश अफसर जिसने 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग में भीड़ पर गोलियां चलवा दी थीं।

    कौन हैं ‘केसरी चैप्टर 2’ के जनरल डायर?

    फिल्म में जनरल डायर के किरदार को ब्रिटिश एक्टर साइमन पैस्ले डे (Simon Paisley Day) ने निभाया है। ट्रेलर में उनका खतरनाक लुक और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस देख दर्शक हैरान रह गए। साइमन को इस किरदार में देखकर सोशल मीडिया पर उन्हें "शैतान डायर" कहा जा रहा है। फिल्म में उनका और अक्षय कुमार का आमना-सामना कहानी का सबसे बड़ा हाईलाइट होगा।

    Photo Credit- X
    ये भी पढ़ें- इस फिल्म में Ranbir Kapoor और Deepika Padukone के साथ आलिया भट्ट का होगा लव ट्रायंगल? बढ़ेगा ड्रामा और रोमांस

    साइमन पैस्ले डे का बैकग्राउंड

    साइमन पैस्ले डे का जन्म 13 अप्रैल 1967 को यूनाइटेड किंगडम में हुआ था। वह एक मशहूर ब्रिटिश अभिनेता हैं जो थिएटर, टेलीविजन और फिल्मों में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं। साइमन ‘स्टार वार्स’, ‘द ईगल’, ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ जैसी कई इंटरनेशनल फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी गहरी आवाज, सख्त चेहरा और अभिनय की गहराई उन्हें जनरल डायर जैसे किरदार के लिए परफेक्ट बनाती है।

    Photo Credit- X

    फिल्म की कहानी और रिलीज डेट?

    ‘केसरी चैप्टर 2’ जलियांवाला बाग नरसंहार और उसके बाद कोर्ट में चले ऐतिहासिक मुकदमे पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार प्रसिद्ध वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने इस नरसंहार के खिलाफ ब्रिटिश सरकार के खिलाफ केस लड़ा था। अनन्या पांडे ने वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है, जबकि आर माधवन अंग्रेजों की तरफ से वकालत करने वाले वकील नेविल मैकिनले बने हैं।

    करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। देशभक्ति, न्याय और ऐतिहासिक सच्चाई से जुड़ी इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Chhaava के बाद Vicky Kaushal का नया किरदार, जादूगर अवतार में दिखा मजेदार ट्विस्ट!