Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में Ranbir Kapoor और Deepika Padukone के साथ आलिया भट्ट का होगा लव ट्रायंगल? बढ़ेगा ड्रामा और रोमांस

    रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग में बीजी चल रहे हैं। खबरें आ रही हैं कि अभिनेता की अपकमिंग मूवी में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आने वाली हैं। माना जा रहा है कि मूवी में तीनों का लव ट्रायंगल देखने को मिलने वाला है। आइए बताएं किस फिल्म तीनों साथ नजर आने वाले हैं।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 05 Apr 2025 04:55 PM (IST)
    Hero Image
    रणबीर कपूर के साथ रोमांस करेंगी दीपिका पादुकोण? (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आने वाले समय में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor New Movie) बड़े बजट की ग्रैंड फिल्म में नजर आने वाले हैं। अभिनेता के फैंस भी उन्हें पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण साथ काम करने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो दर्शकों को इस बार कुछ नया देखने को मिलने वाला है। आइए इस फिल्म के नाम और रिलीज डेट के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका निभा सकती हैं खास रोल

    Filme Shilmy की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड मूवी लव एंड वॉर में रणबीर कपूर के साथ एक 40 मिनट की अहम भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है। इस किरदार में उनके और रणबीर के बीच कुछ स्टीमी रोमांटिक सीन हो सकते हैं, जिसके चलते फिल्म को सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिल सकता है। हालांकि दीपिका ने अभी तक फिल्म साइन नहीं की है। बताया जा रहा है कि वह इस बोल्ड और चुनौतीपूर्ण रोल पर विचार कर रही हैं और जल्द फैसला ले सकती हैं।

    ये भी पढ़ें- देवदास के सेट पर कट गई थी Shah Rukh Khan की उंगली, को-स्टार्स को दे देते थे अपनी लाइन्स

    फिल्म होगी पैन इंडिया रिलीज

    ‘लव एंड वॉर’ को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। आमतौर पर पैन इंडिया फिल्में साउथ इंडस्ट्री के डायरेक्टर्स और एक्टर्स के साथ बनती हैं, लेकिन इस बार पूरी टीम बॉलीवुड की है। मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म भी बाहुबली और RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तरह पूरे देश में पसंद की जाएगी।

    लव एंड वॉर के कलाकारों का का वर्क फ्रंट

    रणबीर कपूर आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में देखा गया था, और अब ‘लव एंड वॉर’ के लिए उनके लुक और किरदार को लेकर काफी चर्चा में हैं। वहीं आलिया भट्ट हाल ही में जिगरा में दिखाई दी थीं, एक्ट्रेस लव एंड वॉर के अलावा अल्फा से स्पाईवर्स में भी शामिल होने वाले हैं। 

    फिलहाल दीपिका की एंट्री पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर यह कास्ट फाइनल होती है, तो यह फिल्म सबसे बड़ी फिल्मों में से एक साबित हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- Kiran Rao की Laapataa Ladies पर लगा कहानी चुराने का आरोप, सोशल मीडिया पर लोगों ने खोल दी पोल