Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवदास के सेट पर कट गई थी Shah Rukh Khan की उंगली, को-स्टार्स को दे देते थे अपनी लाइन्स

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 03:38 PM (IST)

    देवदास शाह रुख खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म में उनकी उम्दा परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था। अब फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाले सिकंदर खेर ने सेट से एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने शाह रुख खान की तारीफ करते हुए पर्दे के पीछे की कहानी बताई है।

    Hero Image
    देवदास के सेट पर कट गई थी शाह रुख खान की उंगली। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म देवदास (Devdas) सिनेमा की क्लासिक कल्ट मूवीज में से एक है। शाह रुख खान ने अपने करियर की सबसे शानदार परफॉर्मेंस दी थी। देवदास की भूमिका में उन्होंने जान डाल दी थी। एक हालिया इंटरव्यू में सिकंदर खेर (Sikandar Kher) ने देवदास के सेट का किस्सा शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदर ने देवदास मूवी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। फिल्म में उनकी मां किरण खेर ने भी अहम भूमिका निभाई थी। संजय लीला भंसाली को असिस्ट करते समय जिस शख्स ने सिकंदर का दिल जीता, वो शाह रुख खान थे। उन्होंने बताया कि अभिनेता सेट पर दूसरों के साथ कैसे रहते थे।

    सेट पर कट गई थी शाह रुख की एंट्री

    टेप ए टेल पॉडकास्ट में सिकंदर खेर ने बताया कि देवदास का BTS शूट करने के लिए शाह रुख खान ने उन्हें अपना कैमरा दिया था। बकौल एक्टर, "मुझे एक हैंडीकैम खरीदने में मुश्किल आ रही थी और शाहरुख ने मुझे अपना खुद का हैंडीकैम दिया और यह एक बहुत ही बढ़िया सेटअप था। इसमें कई तरह के लेंस और एक ट्राइपॉड था और मैंने 22 घंटे की फुटेज शूट की। जिस सीन में शाहरुख बोतलें तोड़ रहे हैं, उसमें उनकी उंगली कट जाती है और मैं नाइट विजन का उपयोग करके अपने कैमरे के साथ गया और उस फुटेज को शूट किया।"

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने ठुकरा दी थी Devdas, नहीं बनना चाहते थे शराबी, ऐसे संजय लीला भंसाली ने किया था राजी

    Devdas

    Photo Credit- X

    खुद की लाइनें दूसरों को देते थे शाह रुख

    अपने काम के लिए डेडीकेटेड होने के साथ-साथ शाह रुख खान बहुत को-ऑपरेटिव भी थे। फिल्म अच्छे से शूट हो, इसके लिए वह अपनी फिल्म की लाइन भी दूसरों को दे देते थे। सिकंदर ने अभिनेता की तारीफ में कहा, "मैंने उन्हें काम करते हुए देखा है और वे गिविंग अभिनेता हैं। मैंने जो देखा है और लोगों से सुना है, उसके मुताबिक वे सेट पर सबसे अद्भुत व्यक्ति हैं। वे अपने आप में इतने सुरक्षित हैं कि वे सीन को कामयाब बनाने के लिए आपको अपनी लाइनें खुद ही दे देंगे।"

    Shah Rukh Khan Devdas

    बात करें देवदास की स्टार कास्ट की तो फिल्म में शाह रुख खान के साथ लीड रोल में ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ और किरण खेर जैसे कलाकार थे। फिल्म 2000 की सबसे हिट में से एक रही।

    यह भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली ने Manoj Bajpayee को ऑफर की थी 'देवदास'? सिर्फ इस वजह से एक्टर ने रिजेक्ट कर दी थी फिल्म