किन 3 एक्टर्स के रिजेक्ट करने के बाद Jackie Shroff बने 'चुन्नी बाबू'? सैफ अली खान भी हैं लिस्ट में शामिल
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में मशहूर जैकी श्रॉफ भी शामिल हैं। फैंस उन्हें प्यार से जग्गू दादा कहकर बुलाते हैं। अभिनेता ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं जिसमें से फिल्म देवदास के चुन्नी बाबू भी हैं। पर क्या आप जानते हैं इस किरदार के लिए वो पहली पसंद नहीं थे। आइए बताते हैं उनके झोली में कैसे आई फिल्म...

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के 'मस्त मलंग' अभिनेता कहे जाने वाले जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में कई यादगार रोल किए जिनके लिए आज भी उन्हें फैंस से प्यार मिलता है। आज एक्टर अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। जैकी श्रॉफ फिल्म इंडस्ट्री के बाकी कलाकारों से काफी अलग हैं चाहे वो ऑनस्क्रीन कोई रोल की बात हो या ऑफस्क्रीन लोगों से बोलचाल में हो। उनकी पर्सनालिटी से लेकर उनके दमदार अंदाज के लोग दीवाने हैं।
जैकी श्रॉफ ने पर्दे पर हीरो का रोल निभाने से लेकर सपोर्टिंग रोल और विलेन तक के रोल निभाए हैं। अभिनेता ने अपने किरदारों के साथ खूब एक्सपेरिमेंट किए हैं। आज हम आपको संजय लीला की फिल्म में निभाए एक किरदार के बारे में बताने वाले हैं जिसे बॉलीवुड के एक्टर्स ने करने मना कर दिया था।
देवदास और उसके चुन्नी बाबू
साल 2002 में रिलीज हुई देवदास तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म को लोगों को इतमा प्यार मिला था कि इसे कांस फिल्म फेस्टिवल से बुलावा आया था। मूवी की कहानी से दर्शक पूरी तरह से जुड़ गए थे। शाह रुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने अपने काम से हिट बनाया था मगर कई बार लोग देवदास में नजर आए चुन्नी बाबू को भूल जाते हैं। चुन्नी बाबू का किरादर फिल्म में भले ही कम नजर आया हो मगर कहानी के लय को जोड़े रखने में उनका बहुत बड़ा हाथ हैं।
Photo Credit- IMDb
चुन्नी बाबू को कर दिया गया था ना!
देवदास की कहानी ज्यादातर देवदास, चंद्रमुखी, पारो के इर्द-गिर्द घूमती है मगर देवदास के लिए कई सीन में चुन्नी बाबू का होना बहुत जरुरी था जिसे जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने निभाया था। क्या आप जानते हैं इस किरदार के लिए संजय लीला भंसाली ने इस रोल के लिए इंडस्ट्री के कई एक्टर्स को अप्रोच किया था मगर किसी ने भी इसके लिए हां नहीं कहा। इस बात का खुलासा खुद जग्गू दादा एक इंटरव्यू में किया था।
ये भी पढ़ें- जब फिल्म सेट पर हसीना ने Shahid Kapoor को जड़ा था जोरदार थप्पड़, परिवार का ये सदस्य बना था वजह
क्यों कोई नहीं बनना चाहता था चुन्नी बाबू?
इस किरदार के लिए जैकी श्रॉफ पहली पसंद नहीं थे। निर्देशक भंसाली ने 3 कलाकारों से ना सुनने के बाद जैकी श्रॉफ को इस किरदार के लिए कास्ट किया था। जी हां, संजय लीला भंसाली ने ये रोल गोविंदा, मनोज बाजपेयी और सैफ अली खान को ऑफर किया था। जैकी श्रॉफ ने अपने किरदार को लेकर मीडिया के साथ बातचीत में कहा था, 'हर सीन में आप राजा नहीं बन सकते हैं, जो मिला ऊपर वाले का कान पकड़ और निकल ले।'
Photo Credit- IMDb
लीड रोल निभाने की चाहत
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज बाजपेयी के इस रोल को ठुकराने के पीछे की वजह लीड रोल थी। उन दिनों वो फिल्मों में लीड रोल निभा रहे थे और वहीं करना चाहते थे। चुन्नी बाबू के रोल में जैकी को देखने के बाद मनोज ने कहा था, 'जो होता है अच्छे के लिए होता है। जैकी श्रॉफ ने चुन्नी बाबू के किरदार को बेहद शानदार तरीके से निभाया है। उन्हें अपने काम के लिए सभी से काफी तारीफें भी मिलती हैं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।