Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब फिल्म सेट पर हसीना ने Shahid Kapoor को जड़ा था जोरदार थप्पड़, परिवार का ये सदस्य बना था वजह

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 27 Jan 2025 12:16 PM (IST)

    फिल्मी गलियां मजेदार से लेकर हैरान करने वाले किस्सों से भरी हुई हैं। आज हम आपको शाहिद कपूर से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा। एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान मशहूर अभिनेत्री ने अभिनेता को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके पीछे की वजह और भी ज्यादा हैरान है। आइए जानते हैं उसके बारे में...

    Hero Image
    जब अभिनेत्री से पड़ा था चाटा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाहिद कपूर बी-टाउन के वो स्टार हैं। जो अपनी एक्टिंग के साथ गुड लुक्स और डांस मूव्स के लिए भी जाने जाते हैं। इन दिनों वो अपनी नई फिल्म देवा के लिए जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म में वो पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाने वाले हैं जिसमें उनका साथ देने वाली हैं पूजा हेगड़े। शाहिद कपूर एक्टिंग के लिहाज से निर्देशक की पहली पंसद माने जाते हैं। पर क्या आपको पता है कि उनकी पहली मूवी के शूट पर ही उन्हें एक्ट्रेस से जोरदार तमाता खाना पड़ गया था। आइए बताते हैं पूरा किस्सा और उस एक्ट्रेस के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस एक्ट्रेस ने मारा था शाहिद को चाटा?

    ये किस्सा 21 साल पुराना है जो शाहिद की पहली फिल्म के सेट से जुड़ा है। दरअसल साल 2003 में रिलीज हुई 'इश्क विश्क' शाहिद कपूर की डेब्यू फिल्म थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसा पल आया जब एक्ट्रेस ने उन्हें इतनी जोर से थप्पड़ लगाया कि वो बस उन्हें देखते रह गए। ये एक्ट्रेस थी अमृता राव।

    Photo Credit- X

    दोनों को एक सीन शूट करने में काफी परेशानी हो रही थी। इस सीन में अमृता को एक्टर को थप्पड़ मारना था, लेकिन वो ऐसा कर नहीं पा रहीं थीं। एक्ट्रेस ने पहले किसी को ऐसे थप्पड़ नहीं मारा था जिस कारण से उनके लिए ये सीन काफी मुश्किल हो रहा था।

    ये भी पढ़ें- हो गया कन्फर्म! Shah Rukh khan ने King पर दिया बड़ा अपडेट, इस मशहूर डायरेक्टर के साथ मिलाया हाथ

    मां के मोटिवेशन से पूरा हुआ सीन

    जब काफी देर तक एक्ट्रेस सीन शूट नहीं कर पाईं तो शाहिद की मां ने अमृता से बात की। अमृता की मुश्किल को देखते हुए नीलिमा अजीम ने एक्ट्रेस को अपने पास बिठाकर बात की और समझाया। उन्होंने अमृता से कहा कि ये उनका काम है और उन्हें ये परफेक्टली करना ही चाहिए। नीलिमा ने अमृता को काफी मोटिवेट किया और कहा कहा कि मारो...तुम्हें ये करना है। इसके बाद जब सीन को एक बार फिर से शूट किया गया था तो एक्ट्रेस ने शाहिद को जोरदार तमाचा मारकर सीन को पूरा किया था।

    Photo Credit- Jio Cinema

    'इश्क विश्क' के बाद दोनों की जोड़ी को इतना पसंद किया गया कि निर्देशक सूरज बड़जात्या ने उन्हें साल 2006 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म विवाह में कास्ट किया। विवाह को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और आज भी ऑडियंस फिल्म को बड़े चाव के साथ देखती है।  विवाह में अरेंज मैरिज को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। इसके सभी गाने सुपरहिट रहे हैं।

    Photo Credit- Pinterest

    हिट साबित हुई थी फिल्म

    केन घोष की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘इश्क विश्क’ 9 मई 2003 को रिलीज हुई थी। फिल्म के जरिए शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनके साथ फिल्म में अमृता राव, शहनाज, यश टोंक, सतीश शाह और विशाल मल्होत्रा अहम भूमिका में थे। इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था और यह उस साल की सफल फिल्म साबित हुई थी। फिल्म ने शाहिद कपूर के करियर को नया उछाल दिया था।

    ये भी पढ़ें- किस गुनाह की मिली सजा? Saif Ali khan पर हमले में पुलिस ने पकड़ा गलत शख्स, शादी-नौकरी से धोने पड़े हाथ