शराब की लत के कारण बिगड़े पिता संग रिश्ते, मौत के बाद डेडिकेट किया शाह रुख खान का ये आइकॉनिक किरदार
संजय लीला भंसाली फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर हैं। संजय लीला भंसाली ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों पर काम किया है जिन्हें सिल्वर स्क्रीन पर आने के बाद दर्शकों ने खूब पसंद किया है। निर्देशक की फिल्मों के किरदार ऑडिंयस के बीच काफी पॉपुलर रहते हैं। इस बीच उनका एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने पिता को लेकर बात की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sanjay Leela Bhansali Talks About Father: संजय लीला भंसाली एक ऐसे फिल्म मेकर हैं, जो शानदार फिल्में बनाने और कहानियों को खूबसूरती से बयां करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि निर्देशक के लिए ये मुकाम हासिल करना इतना आसान नहीं था क्योंकि जिस घर में वो बड़े हुए थे वहां उन्होंने अपने पिता को अक्सर शराब पीते ही देखा था। ऐसे में उन्हें कई बार अपने ही पिता से बात करने तक में डर लगता था।
सुबह 4 बजे उठकर शराब पीते थे पिता
सिमी गरेवाल के साथ रेंडेजवस पर पहले की बातचीत में, संजय लीला भंसाली ने बताया था कि कैसे उनके पिता की शराब की लत के कारण उनकी माँ ने घर की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने कहा, 'फाइनेंशियल इश्यू के कारण घर में और चीजें बिगड़ने लगीं, और उन्होंने शराब का सहारा ले लिया।' भंसाली ने ये भी बताया कि उनके पिता एक हिंसक व्यक्ति थे। निर्देशक ने कहा, 'उन्होंने हमें कभी कोड़े नहीं मारे, लेकिन एक बच्चे की तरह हमे काफी हद तक वैसी ही महसूस होता था। वह एक टूटे हुए आदमी थे। मैंने उसे सुबह 4:30 बजे ड्रिंक के साथ बैठे और अपने कुत्ते से बात करते देखा था।'
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Guru Dutt: परिवार गया टूट, करियर भी हो गया था तबाह, एक हसीना के प्यार में कैसे बर्बाद हुए गुरु दत्त
पिता के बिहेवियर के कारण हुई परेशानी
फिल्म निर्माता ने आगे कहा कि उनके पिता डॉमिनेटिंग और पावर दिखाने वाले आदमी थे जिसके कारण वह बचपन में डरे हुए थे। उन्होंने कहा, 'शादियों जैसे सामाजिक समारोहों में हमें हीन दृष्टि से देखा जाता था क्योंकि मेरे पिता नशे में रहते थे।' पिता की मौत के समय को याद करते हुए भंसाली ने कहा, 'उनकी मौत सिरोसिस से हुई थी। मेरी मां और उनकी आपस में नहीं बनती थी, लेकिन आखिरी समय में, वह कोमा से बाहर आए और मेरी मां की ओर अपना हाथ बढ़ाया। और बस वही आखिरी मोमेंट बन गया, वो चले गए। मुझे एहसास हुआ कि मेरी मां ने इस एक पल के लिए अपनी जिंदगी के 22 साल कुर्बान कर दिए।'
Photo Credit- Instagram
देवदास के किरदार में थी पिता की झलक
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने खुलासा किया था कि कैसे उनकी फिल्म देवदास में शराब की लत उनके पिता से प्रभावित थी। उन्होंने कहा था, 'तो देवदास से निकला सारा सिनेमा उस शराब की बोतल को श्रद्धांजलि है जिसे मेरे पिता ने संजोकर रखा था।' संजय लीला भंसाली के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस वक्त वो लव एंड वॉर का निर्देशन कर रहे हैं जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।