Kesari 2 में Akshay Kumar का सबसे बड़ा चैलेंज, नए लुक में दिखा अब तक का दमदार ट्रांसफॉर्मेशन
Akshay Kumar इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड केसरी 2 को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में वह वकील की भूमिका निभा रहे हैं जो जलियांवाला बाग हत्याकांड पर अंग्रेजों के खिलाफ केस लड़ता है। इसी बीच उनका एक नया लुक सामने आया है जिसे देख फैंस हैरान रह गए एक्टर को पहचानना तक मुश्किल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के वो अभिनेता हैं जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। सिल्वर स्क्रीन एक्टर को ज्यादातर कॉमिक रोल में पसंद किया गया है। मगर 'केसरी 2' से वह एक नया चैलेंज लेने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म की रिलीज से पहले कथकली आउटफिट में अपनी एक शानदार तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है।
नए पोस्ट देख हैरान हो गए फैंस
"यह सिर्फ एक पोशाक नहीं है, यह एक प्रतीक है—परंपरा का, प्रतिरोध का, सच्चाई का और मेरे देश का।" अक्षय फिल्म में सी शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी।
Photo Credit- Instagram
उन्होंने आगे बताया कि कथकली में पूरा हरा चेहरा, जिसे ‘पच्चा’ कहा जाता है, वह महान चरित्रों, संतों, दार्शनिकों और राजाओं का प्रतिनिधित्व करता है। "सी शंकरन नायर ने हथियारों से नहीं, कानून की ताकत से लड़ाई लड़ी थी—और अपनी आत्मा में जलती आग के साथ।"
ये भी पढ़ें- क्या फिर हंसी का धमाका करेगा बाबूराव? Hera Pheri 3 पर Paresh Rawal का बड़ा हिंट
क्या है केसरी 2 की कहानी?
इस फिल्म की कहानी 1919 में हुए जलियावाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं जोकि काफी भयानक थे। इस फिल्म के जरिए जलियावाला बाग की सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने फिल्म में लॉयर सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है। जलियांवाला बाग में बैसाखी मनाने आई भीड़ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलवाई गई थीं। इसमें सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। जान बचाने के लिए कुछ लोग कुएं में कूद गए थे
Photo Credit- Instagram
केसरी 2 की स्टारकास्ट
'केसरी 2' में अक्षय के अलावा आर. माधवन (R. Madhavan) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है। फिल्म के पहले पार्ट 'केसरी' ने शुक्रवार, 21 मार्च को अपनी रिलीज के 6 साल पूरे किए थे। फिल्म ने ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख सैनिकों की वीरता की कहानी दिखाई थी, जिन्होंने 1897 में 10,000 अफगान आदिवासियों के खिलाफ सारागढ़ी की रक्षा की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।