Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari 2 के आने से पहले भावुक Akshay Kumar ने जनता से की ये गुजारिश, कहा मत करना ये हरकत नहीं तो होगा फिल्म का अपमान

    अक्षय कुमार की केसरी 2 (Kesari Chapter 2) ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में अभिनेता एक ऐतिहासिक किरदार निभाने वाले हैं जिसको लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने भी फिल्म की काफी तारीफ की है। इस बीच स्क्रीनिंग के दौरान भावुक हुए अभिनेता दर्शकों से खास अपील की है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 16 Apr 2025 02:10 PM (IST)
    Hero Image
    'केसरी 2' की रिलीज से पहले अक्षय कुमार की खास अपील (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है और अक्षय इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। ‘केसरी चैप्टर 2’ के ट्रेलर और पोस्टर्स ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। वहीं, अब अक्षय के बयान भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के लिए अक्षय कुमार की खास अपील

    हाल ही में एक मीडिया इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने ‘केसरी 2’ को लेकर फैंस से एक भावुक अपील की। उन्होंने कहा, 'मैं सभी दर्शकों से गुज़ारिश करता हूं कि जब आप फिल्म देखने जाएं तो कृपया अपने फोन को जेब में ही रखें और हर डायलॉग को ध्यान से सुनें। फिल्म की हर लाइन में एक गहरा अर्थ छुपा है। अगर आप फिल्म के दौरान इंस्टाग्राम या सोशल मीडिया चेक करने लगेंगे, तो यह फिल्म के प्रति एक बड़ा अपमान होगा।' अक्षय कुमार का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- कानून के मैदान में ब्रिटिश सत्ता से भिड़े थे C Sankaran Nair, केसरी 2 में Akshay Kumar निभा रहे बहादुर वकील का किरदार

    क्या है ‘केसरी 2’ की कहानी

    फिल्म ‘केसरी 2’ की कहानी संकरन नायर की जिंदगी से प्रेरित है, जो ब्रिटिश राज के खिलाफ कानूनी लड़ाई का अहम चेहरा थे। इस ऐतिहासिक ड्रामा में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर. माधवन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर में दिखी गहन कोर्टरूम ड्रामा और दमदार डायलॉग्स ने पहले ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी परफॉर्म करती है और उनकी अपील को दर्शक कितना गंभीरता से लेते हैं।

    Photo Credit- X

    क्या है केसरी 2 की कहानी?

    इस फिल्म की कहानी 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं जोकि काफी भयानक थे। इस फिल्म के जरिए जलियांवाला बाग की सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने फिल्म में लॉयर सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है। जलियांवाला बाग में बैसाखी मनाने आई भीड़ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलवाई गई थीं। इसमें सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। जान बचाने के लिए कुछ लोग कुएं में कूद गए थे।

    ये भी पढ़ें- Kesari 2 में दिखा जलियांवाला बाग हत्याकांड का विलेन! कौन है 'जनरल डायर' का किरदार निभाने वाला एक्टर?