Kesari Chapter 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर शेर की तरह दहाड़ेंगे Akshay Kumar? रिलीज से पहले कमाया इतना पैसा
अक्षय कुमार जब भी कोई रियल बेस्ड कहानी लेकर आते हैं वह ऑडियंस के दिलों को न छुए ऐसा होना असंभव है। खिलाड़ी कुमार कल यानी कि 18 अप्रैल को सी शंकरन नायर बनकर केसरी 2 के साथ आ रहे हैं जिसकी एडवांस बुकिंग दो दिन पहले ही शुरू हुई है। रिलीज से एक दिन पहले ही इस फिल्म ने एक अच्छी-खासी कमाई एडवांस बुकिंग में कर ली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 13 अप्रैल 1919 में अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी आज भी लोगों को अंदर से झकझोर देती है। ब्रिटिश जनरल रेजिनाल्ड डायर के आदेश पर 10 मिनट तक वहां पर फायरिंग हुई और 1650 से ज्यादा गोलियां चलीं, जिसमें बच्चों से लेकर बूढ़े और कई निर्दोष युवाओं की जान चली गई।
अब इसी कहानी को विस्तार से ऑडियंस के सामने लाने का जिम्मा बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने कंधों पर लिया है। उनकी फिल्म केसरी चैप्टर 2 इस फ्राइडे सिनेमाघरों में आ जाएगी। दो दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है। रिलीज से पहले ही केसरी चैप्टर 2 के खाते में एक अच्छी खासी रकम आ चुकी है, जिसके बाद ये अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म को एक अच्छी ओपनिंग मिलेगी। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कितना कलेक्शन किया और अब तक केसरी 2 की कितनी टिकट बिक्री हुई, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट:
केसरी 2 के खाते में रिलीज से पहले आ गए इतने करोड़
अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। वह अलग-अलग शैली की फिल्में बनाते गए, लेकिन वह कमाल नहीं दिखा सकी। हालांकि, अब केसरी चैप्टर 2 की एडवांस बुकिंग देखने के बाद ये लगता है कि उनकी सोई किस्मत बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से जागने वाली है।
Photo Credit- Instagram
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार- आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर इस हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म ने रिलीज से पहले ही नेशनल चेन में तकरीबन 97.4 लाख तक की कमाई कर ली है। इस फिल्म की अभी तक 29 हजार से ज्यादा की टिकट बिक्री हुई हैं। हालांकि, ये आंकड़ा दो घंटे पहले का है। हर मिनट पर इस फिल्म की टिकट बिक रही हैं और अब तक 1 करोड़ के ऊपर चली गई होगी।
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2: पहले ही दिन एडवांस बुकिंग में Akshay Kumar की फिल्म का कमाल, मिनटों में सोल्ड आउट हुई टिकट
एडवांस बुकिंग कलेक्शन /टिकट बिक्री
भाषा | हिंदी |
टिकट बिक्री | 29,437 |
कलेक्शन | 97.4 |
फॉर्मेट | 2D |
शोज | 3,675 |
किस शहर में सबसे ज्यादा फिल्म की हुई टिकट बिक्री?
अक्षय कुमार की केसरी 2 को अब तक 3,675 शोज मिले हैं। अगर अलग-अलग शहरों के कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो, फिल्म की सबसे ज्यादा टिकट बिक्री अभी तक हुई है, जहां केसरी 2 के 602 शोज हैं। अब तक दिल्ली में बिकी टिकट से 27.27 लाख रुपए आ चुके हैं, इसके अलावा महाराष्ट्र में टिकट बिक्री से 25 लाख से ज्यादा का कलेक्शन हुआ है।
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में भी फिल्म की धड़ल्ले से टिकट बिक रही हैं। फर्स्ट डे शो शुरू होने से पहले फिल्म के खाते में 2 करोड़ सिर्फ ऑनलाइन टिकट बिक्री से आने का अनुमान है। इसके अलावा टिकट विंडो पर क्या हाल होगा, इसका अंदाजा तो मूवी के फुल एंड फाइनल कलेक्शन के सामने आने के बाद ही पता लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।