Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari 2 Box Office Prediction: स्काई फोर्स का रिकॉर्ड तोड़ेगी केसरी 2! ओपनिंग डे पर करेगी शॉकिंग कलेक्शन

    Kesari Chapter 2 Collection सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कल यानी शुक्रवार को ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फैंस के बीच केसरी 2 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है जिसको लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर इसे तगड़ी शुरुआत मिल सकती है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 17 Apr 2025 05:04 PM (IST)
    Hero Image
    केसरी चैप्टर 2 कलेक्शन प्रीडिक्शन (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kesari Chapter 2 Box Office Prediction Day 1: केसरी चैप्टर 2 इस साल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह एरियल एक्शन थ्रिलर स्काई फोर्स (Sky Force) के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके हैं। केसरी 2 को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर रहा है, जिसको मद्देनजर रखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर इसे अच्छी शुरुआत मिल सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच हम आपको केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का प्रीडिक्शन बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर कहीं न कहीं आपको हैरानी होगी। 

    पहले दिन इतने करोड़ कमाएगी केसरी 2

    केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर देखने के बाद से सिनेप्रेमियों में इस मूवी को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस मूवी का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 18 अप्रैल यानी कल शुक्रवार को केसरी 2 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: पहले ही दिन एडवांस बुकिंग में Akshay Kumar की फिल्म का कमाल, मिनटों में सोल्ड आउट हुई टिकट

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रीडक्शन पर एक नजर डालें तो सैकनिल्क की हिसाब से अब तक ये मूवी एडवांस में 2 करोड़ का कारोबार कर चुकी है, ये आंकड़ा शाम होते-होते और अधिक बढ़ेगा। एडवांस बुकिंग में अभी तक इस मूवी की 30 हजार से अधिक टिकटें भी सेल हो चुकी हैं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इसके अलावा फिल्म को लेकर जो बज बना हुआ है और अक्षय के स्टारडम को देखते हुए केसरी चैप्टर 2 रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13-16 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। जोकि मेकर्स के लिए फायदे का सौदा साबित होगा। बता दें कि इस साल रिलीज होने वाली अक्की की स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ से खाता खोला था। 

    अक्षय कुमार की पिछली 5 मूवीज की ओपनिंग

    बतौर अभिनेता अक्षय कुमार के लिए बीते साल कुछ खास नहीं गुजरे हैं। जिसकी वजह से स्काई फोर्स को छोड़कर उनकी पिछली 4 फिल्मों को अच्छी ओपनिंग नहीं मिली है, जिसका ब्यौरा इस प्रकार है। 

       फिल्म   डे वन कलेक्शन
       स्काई फोर्स     15.30 करोड़
       खेल खेल में      5.23 करोड़
       सरफिरा      2.50 करोड़
       बड़े मियां छोटे मियां     16.07 करोड़
       मिशन रानीगंज      2.80 करोड़

    ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर शेर की तरह दहाड़ेंगे Akshay Kumar? रिलीज से पहले कमाया इतना पैसा