Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari Chapter 2: 'सी शंकरन नायर की कहानी ने झकझोर दिया...', Akshay Kumar ने किया भावुक पोस्ट

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 02:43 PM (IST)

    महीनों तक बज में रहने के बाद आखिरकार आज अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अभिनेता फिल्म में वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के दोषियों के खिलाफ केस लड़ा था। फिल्म की रिलीज के बाद अक्षय कुमार ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

    Hero Image
    अक्षय कुमार ने केसरी चैप्टर 2 करने के पीछे बताया कारण। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 106 साल पहले अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार की दास्तां सुनकर आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जलियांवाला बाग हत्याकांड पर कई फिल्में बन चुकी हैं। अब एक अलग एंगल से अक्षय कुमार इस कहानी को बड़े पर्दे पर लेकर आए हैं। फिल्म का नाम केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी है। दिग्गज वकील सी शंकरन नायर ने इस मामले में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ केस लड़ा था और जीत भी हासिल की थी। फिल्म में अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं और उनके साथ लीड रोल में आर माधवन (R Madhavan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी हैं। आज यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज के बाद अभिनेता ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

    केसरी 2 के लिए भावुक हुए अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केसरी चैप्टर 2 से जुड़ी कई झलकियां शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक भावुक नोट लिखा और बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इस फिल्म में काम किया था। पोस्ट में अक्षय ने लिखा, "कहानियां बहुत सुनी होंगी आपने पर यह एक तूफान है। सी. शंकरन नायर की इस कहानी ने मुझे झकझोर दिया, क्योंकि हम नहीं जानते थे कि जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद किसी एक व्यक्ति ने पूरे ब्रिटिश अंपायर को अदालत में घसीट कर घुटनों पर ला दिया था।"

    यह भी पढ़ें- Don't Miss! ये अभिनेता Kesari Chapter 2 देख हुआ दंग, बताया- कैसी है जलियांवाला बाग की अनकही कहानी?

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    क्यों अक्षय ने किया कैसरी 2?

    अक्षय कुमार ने आगे कहा, "केसरी चैप्टर 2 फिल्म मैं सिर्फ एक कलाकार की हैसियत से नहीं बल्कि एक भारतीय के तौर पर कर रहा हूं। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं… यह एक अधूरा हिसाब है, यह एक दर्दनाक याद है और आखिरकार यह इंसाफ है। केसरी चैप्टर 2 अब आपके नजदीकी सिनेमा घरों में है।" सेलेब्स अभिनेता की इस फिल्म पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर और आदर पूनावाला ने मिलकर किया है जबकि निर्देशन करण त्यागी ने किया है। 

    यह भी पढ़ें- शांत हो जाओ... Ananya Panday संग बातचीत को रोककर पैप्स पर चिल्लाईं Kajol, केसरी 2 के प्रीमियर का है किस्सा