'शांत हो जाओ...' Ananya Panday संग बातचीत को रोककर पैप्स पर चिल्लाईं Kajol, केसरी 2 के प्रीमियर का है किस्सा
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल गुरुवार रात मुंबई में केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं। इस दौरान अबिनेत्री पैप्स के सामने अचानक से अपना आपा खोती नजर आईं। रेड कार्पेट पर काजोल और अनन्या पांडे की मुलाकात हुई जिसके बाद पैपराजी दोनों का नाम चिल्लाने लगे। इस पर काजोल भड़क जाती हैं और उन्हें शांत रहने के लिए कहती हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आर माधवन (R Madhvan) स्टारर केसरी 2 (Kesari CHapter: 2) 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले, निर्माताओं ने फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। प्रीमियर नाइट के लिए, काजोल भी कलाकारों का समर्थन करने के लिए पहुंचीं थी। हालांकि पैपराजी पर अचानक से वो अपना आपा खो बैठीं।
अनन्या पांडे और काजोल ने की मुलाकात
इस दौरान उन्होंने फिल्म में दिलरीत गिल का किरदार निभाया है। फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो कोर्ट रूम में जलियांवाला का सच दुनिया के सामने लाने और ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ते नजर आएंगे। वहीं जब काजोल ने सामने से अनन्या को देखा तो दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। हालांकि इस दौरान पैप्स के हल्ले से वो परेशान हो गईं और उन्हें डांटने लगीं।
यह भी पढ़ें: 'फैशन नहीं अश्लीलता है...' Kajol की बहन Tanishaa Mukerji ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनने पर बुरी तरह हुईं ट्रोल
बैंगनी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं अनन्या
काले रंग की कढ़ाई वाले सफेद और नियॉन कलर के टाई-डाई सूट पहने काजोल काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। वहीं अनन्या पांडे को भारी हॉल्टर ब्लाउज के साथ बैंगनी रंग की साड़ी में देखा गया जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
पैप्स पर भड़क गईं काजोल
दोनों मिलकर बातचीत कर रहे होते हैं कि तभी पैप्स उनका नाम चिल्लाने लगते हैं। नाराज होकर काजोल ने अनन्या के साथ अपनी बातचीत रोक देती हैं और कहती हैं,'काम डाउन... शांत हो जाओ दोस्तों।' काजोल का खतरनाक स्टेयर लुक देखकर पैप्स अपना वॉल्यूम धीमा कर लेते हैं। इसके बाद अभिनेत्री एक मिनट तक पोज देती हैं और फिर अंदर चली जाती हैं।
View this post on Instagram
स्क्रीनिंग में मौजूद रहे कई सेलेब्स
केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग में सुहाना खान, उर्मिला मातोंडकर, टाइगर श्रॉफ, राशा थडानी, विक्की कौशल, शारवरी, अपारशक्ति खुराना, अहाना कुमरा, ओरी, कबीर खान, भूमि पेडनेकर, बोमन ईरानी और अन्य सहित कई बड़े नाम शामिल हुए। केसरी चैप्टर 2 की कहानी 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की है,जब ब्रिटिश अधिकारियों ने घटनास्थल पर गोलीबारी की थी। इस दुखद हत्याकांड में सैकड़ों निर्दोष पुरुष, महिलाएं और बच्चे मारे गए थे। इस घटना को भारत के इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक कहा जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।