Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फैशन नहीं अश्लीलता है...' Kajol की बहन Tanishaa Mukerji ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनने पर बुरी तरह हुईं ट्रोल

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 09:16 AM (IST)

    काजोल (Kajol) की बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) एक हालिया इवेंट में ऐसे कपड़े पहनकर आईं जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। तनीषा बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रह चुकी हैं जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट लुक के लिए लाइमलाइट बटोरी है जिसके लिए वह ट्रोल हो रही हैं।

    Hero Image
    तनीषा मुखर्जी को लुक के लिए किया गया ट्रोल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी सितारे बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी दिखाने के साथ-साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। कुछ अपने स्टाइल से दिल चुराते हैं तो कुछ ट्रोल्स के निशाने पर आ जाते हैं। तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) के साथ भी कुछ ऐसा ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी भले ही फिल्मों में कम दिखाई देती हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके अलावा वह फैशन इवेंट में भी अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती दिखती हैं। हाल ही में, वह एक फैशन इवेंट का हिस्सा रहीं, लेकिन उनका लुक लोगों को कुछ खास समझ नहीं आया।

    फैशन शो में पहुंचीं तनीषा मुखर्जी

    बीती शाम को द वर्ड मैगजीन फैशन शो में तनीषा मुखर्जी अपना फैशन का जलवा दिखाने के लिए आईं। उन्होंने इवेंट में जाने से पहले पैपराजी के सामने पोज दिया और फोटोज क्लिक कराईं। एक्ट्रेस का एक वीडियो भी सामने आया है। क्लिप में देखा जा सकता है कि तनीषा मुखर्जी हाई हील्स में पैपराजी के सामने पोज रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Kajol का छोटी बहन तनीषा मुखर्जी से था छत्तीस का आंकड़ा, इस वजह से बहनों के बीच खड़ी हो गई थी नफरत की दीवार!

    Tanishaa Mukerji

    Photo Credit - Instagram

    ट्रांसपेरेंट ड्रेस में तनीषा का लुक

    इस दौरान तनीषा मुखर्जी ने ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी थी जिस पर व्हाइट फ्लोरल डिटेलिंग थी। एक्ट्रेस ने अपना लुक स्लीक हेयरबन के साथ हेयर एक्सेसरी लगा रखी है जो उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है। उन्होंने ईयरिंग्स और ड्रामेटिक आईज के साथ अपना लुक पूरा किया था। ब्लैक आउटफिट के साथ तनीषा ने हाई हील्स पहने थे जिसमें वह थोड़ी लड़खड़ाती हुई भी दिखाई दीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Filmymantra Media (@filmymantramedia)

    तनीषा मुखर्जी हो रही हैं ट्रोल

    तनीषा मुखर्जी का लेटेस्ट लुक लोगों को खास पसंद नहीं आया। कुछ ने उनकी तुलना उर्फी जावेद (Uorfi Javed) से की। एक ने कमेंट किया, "हैलोवीन इस साल जल्दी आ गया।" एक ने कमेंट किया, "स्लेयिंग? वह चल भी नहीं पा रहीं।" एक ने कहा, "उर्फी जावेद को कॉपी कर रही।" एक यूजर ने कहा, "फैशन ऑफिशियली मर चुका है।" एक ने कहा, "क्या बकवास ड्रेस पहनी है।" एक ने लिखा, "यह फैशन नहीं अश्लीलता है।" एक ने कहा, "फैशन सेंस RIP।" एक यूजर ने कहा, "क्यों? और इसे आप एक आउटफिट कह रहे हैं।"

    यह भी पढ़ें- 'लोगों को यही करना पसंद है...' बहन काजोल से तुलना की बात को लेकर बोलीं तनीषा मुखर्जी