Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tanishaa Mukerji Birthday: काजोल ने बहन तनीषा को बेहद प्यारे अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखा ये खास मैसेज

    Tanishaa Mukerji आज 46 साल की हो गई हैं। ऐसे में उनकी बड़ी बहन और एक्ट्रेस काजोल ने खास अंदाज में अपनी छोटी बहन को जन्मदिन की बधाई दी है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने तनीषा के साथ एक खास तस्वीर शेयर की है और प्यार भरा मैसेज लिखा है। एक्ट्रेस के साथ-साथ तनीषा मुखर्जी के फैंस भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sun, 03 Mar 2024 05:06 PM (IST)
    Hero Image
    तनीषा मुखर्जी और काजोल (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी आज 3 मार्च को अपना 46 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस और परिवार के लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। ऐसे में बड़ी बहन काजोल ने भी सोशल मीडिया पर तनीषा के साथ एक खास तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल ने ऐसे किया तनीषा को विश

    काजोल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर तनीषा मुखर्जी के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो में एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए कैमरा के सामने पोज देते हुए नजर आ रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी यंग सिस्टर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, आपका जीवन सदैव प्रकाश, प्रेम और हंसी से भरा रहे। तुम्हें बेहद प्यार करती हूं'।

    यह भी पढ़ें: Kajol ने नहीं देखी बहन Tanishaa Mukerji की फिल्म Neal 'N' Nikki, एक्ट्रेस ने बताई क्या थी वजह

    View this post on Instagram

    A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

    तनीषा ने दिया ऐसा रिएक्शन

    काजोल के इस पोस्ट पर तनीषा मुखर्जी ने भी अपना रिएक्शन दिया है। तनीषा ने कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए लिखा, 'लव यू माय बेबी, फॉरएवर एंड एवर'। इसके अलावा तनीषा के कई फैंस ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। एक यूजर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे तनीषा मैम'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो तनीषा...अपना आकर्षण फैलाती रहो'।

    तनीषा का बॉलीवुड करियर

    तनीषा हाल ही में ‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन में भी नजर आई थीं। वहीं, उनके बॉलीवुड करियर की बात करें, तो तनीषा ने साल 2003 में फिल्म ‘श्‍श्‍श’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘सरकार’ और ‘सरकार राज’, ‘तुम मिलो तो सही’, ‘एन्ना’, ‘कोड नेम अब्दुल’ समेत कई फिल्‍म में काम किया।

    ‘बिग बॉस 7’ में लिया था हिस्सा

    तनीषा मुखर्जी ने फिल्मों के अलावा ‘बिग बॉस 7’ में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। इस सीजन को गौहर खान ने जीता था। वहीं, तनीषा शो की पहली रनरअप रही थीं।

    यह भी पढ़ें: Rani Mukerji ने दुर्गा पूजा में तनीषा मुखर्जी के साथ किया धुनुची डांस, खूबसूरत वीडियो हुआ वायरल