Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kajol Navratri Pics: काजोल व तनीषा मुखर्जी ने सप्तमी पर की माता की सेवा, तस्वीरें की शेयर

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 06:41 PM (IST)

    Kajol And Tanishaa Mukerji Navratri Pics काजोल तनीषा मुखर्जी और तनूजा को मुंबई में दुर्गा पंडाल में देखा गया है। सभी इस अवसर पर मां दुर्गा की पूजा करते नजर आए। सभी इस अवसर पर काफी खुश नजर आए।

    Hero Image
    Kajol And Tanishaa Mukerji Navratri Pics: काजोल और तनीषा मुखर्जी को साथ देखा गया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kajol And Tanishaa Mukerji Navratri Pics: पूरे देश में सप्तमी धूमधाम से मनाई जा रही है। इस बीच फिल्म एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीरों का सेट शेयर किया है। पहली तस्वीर में वह काजोल, अपनी मां तनुजा के अलावा काजोल के बेटे युग के साथ नजर आ रही हैं। वहीं तस्वीर में माता काली की प्रतिमा भी नजर आ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनीषा मुखर्जी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'सप्तमी हमेशा ही खास रही है'

    तनीषा मुखर्जी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'सप्तमी हमेशा ही खास रही है। यह पहली बार हम सब साथ हैं। काजोल और हमने यम्मी भोग भी खाया।' इसके बाद की तस्वीर में सभी फोटो खिंचाते नजर आ रहे हैं। वहीं तनुजा ने अपने नाती को पकड़ रखा है। इसकी बात की वीडियो में सभी जमीन पर बैठे हैं और तनुजा माता से कुछ मांगती नजर आ रही है। चौथी फोटो में तनीषा मुखर्जी पंडित से बात कर रही है। छठवीं फोटो में वह फोटो खींचा रही है। सातवीं फोटो में वह भोग परोस रही है। आठवीं फोटो में वह दोस्तों के साथ पोज कर रही है। वहीं नौवीं फोटो में वह दोस्त के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही है।

    यह भी पढ़ें: Mandana Karimi ने ईरान हिजाब विरोध प्रदर्शन के पक्ष में मुंबई में आयोजित किया धरना कहा- हमारी चीखें दुनिया...

    तनीषा मुखर्जी की फोटो वायरल हो गई है

    तनीषा मुखर्जी की फोटो वायरल हो गई है। इसे 1 घंटे में ढाई हजार के करीब लाइक्स मिले हैं। वहीं इस पर 28 कमेंट किया गए हैं। कई लोगों ने इस पर दिल और आग की इमोजी शेयर की है। वहीं कई लोगों ने स्वीट, यू लुक सो गॉर्जियस, ग्रेट फैमिली, सो ब्यूटीफुल, कीप स्माइलिंग, जय माता दी जैसे कमेंट किए है।

    यह भी पढ़ें: Anaya Soni Kidney Failure: मेरे साईं फेम अनन्या सोनी किडनी फेलियर का हुईं शिकार, अस्पताल में किया गया भर्ती

    काजोल का पूरा परिवार नवरात्रि पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाता है

    गौरतलब है कि काजोल का पूरा परिवार नवरात्रि पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाता है। बंगाली होने के चलते भी वे इससे काफी जुड़ाव रखते हैं। नवरात्रि पर काजोल और उनके परिवार को अक्सर दुर्गा पंडालों में पूजा करते देखा जाता है। काजोल अजय देवगन की पत्नी है। उन्हें उनसे दो बच्चे भी हैं। काजोल कई फिल्मों में नजर आ चुकी है।