Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kajol ने नहीं देखी बहन Tanishaa Mukerji की फिल्म Neal 'N' Nikki, एक्ट्रेस ने बताई क्या थी वजह

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 05 Jan 2024 08:56 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी ने भी अपनी मां तनुजा और बहन काजोल की तरह अपना करियर फिल्मों में बनाया। हालांकि उन्हें वह शोहरत हासिल नहीं हो पाई जो उनकी मां और बड़ी बहन को हुई। अब हाल ही में तनीषा ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई बातों को शेयर किया है।

    Hero Image
    तनीषा मुखर्जी और काजोल (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री रही हैं। वहीं, उनकी बड़ी बेटी काजोल भी बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम है, लेकिन उनकी छोटी बेटी तनीषा मुखर्जी बी टाउन में वो सफलता हासिल नहीं कर पाईं, जो उन्हें और काजोल को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनीषा ने 2003 में मल्टी-स्टारर Sssshh के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। साल 2005 में उन्हें यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन की नील एन निक्की में उदय चोपड़ा के साथ मुख्य भूमिका नहीं मिली थी। अब एक इंटरव्यू में तनीषा ने यह खुलासा किया कि उनकी बड़ी बहन काजोल ने आज तक इस फिल्म को नहीं देखा है।

    यह भी पढ़ें: Ajay Devgn ने पत्नी काजोल और बच्चों के साथ हॉलिडे की तस्वीरें कीं शेयर, मोनोकिनी में लाडली Nysa ने दिया पोज

    इस वजह से काजोल ने नहीं देखी फिल्म

    सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान तनीषा मुखर्जी ने 'नील एन निक्की' में ऑन-स्क्रीन किसिंग के बारे में बात की। उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म में काफी किसिंग सीन को दिखाया गया था, जिसकी वजह से उनकी बहन काजोल आज भी इसे देखने से परहेज करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आज उन्हें फिल्म की पेशकश की जाती, तो युवा दिमाग पर इसके प्रभाव को देखते हुए, वह इसे अलग तरीके से देखतीं। उस समय उन्होंने इस पर गहराई से विचार नहीं किया।

    उदय चोपड़ा को डेट कर रही थीं तनीषा

    जब तनीषा से उनके ऑन-स्क्रीन किसिंग सीन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि यह ठीक था, क्योंकि वह और उदय पहले से ही फिल्म की शूटिंग के दौरान डेटिंग कर रहे थे। उनके रिश्ते ने सीन को आसान बना दिया, ऐसा महसूस हुआ जैसे वह अपने ब्वॉयफ्रेंड को किस कर रही थी। तनीषा ने बताया कि उनकी और उदय की पहली मुलाकात 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के सेट पर हुई थी, जहां उदय अपने भाई आदित्य चोपड़ा की सहायता कर रहे थे और तनीषा काजोल के साथ आई थीं।

    बता दें कि तनीषा मुखर्जी ने 'स्सशह', 'नील एन निक्की' के अलावा 'एक दो तीन', 'अन्ना' समेत कई फिल्मों में काम किया है।

    यह भी पढ़ें: Kajol: काजोल ने दिखाया अपना AI अवतार, तस्वीरें देख फैंस बोले- सबसे 'हॉट विलेन'