Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kajol: काजोल ने दिखाया अपना AI अवतार, तस्वीरें देख फैंस बोले- सबसे 'हॉट विलेन'

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 29 Dec 2023 03:02 PM (IST)

    Kajol AI Images बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने फैंस के साथ अपनी एआई वर्जन में बनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इस पर उनके फैंस भी जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। यहां देखें फोटो।

    Hero Image
    काजोल का एआई वर्जन (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kajol AI Images: AI आज हर किसी की लाइफ का एक खास हिस्सा है। किसी भी काम को करने के लिए लोग अब एआई का सहारा लेते हैं। एआई एक ऐसा टूल है, जिसके जरिए लोग फोटो भी तैयार करते हैं। कुछ समय पहले ही कटरीना कैफ ने 'मैरी क्रिसमस' स्टार की एआई वर्जन में लेटेस्ट तस्वीरों शेयर की थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब काजोल ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एआई वर्जन में बनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इस पर उनके फैंस भी जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Actress Tanuja: फैंस के लिए राहत भरी खबर, दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, सोमवार रात लौटीं घर

    काजोल ने शेयर की फोटो

    आज शुक्रवार को एक्ट्रेस काजोल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। यह फोटोज उनके एआई वर्जन की है। इन फोटोज में उनका विलेन का अवतार देखने को मिल रहा है। फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'आखिरकार मैं इस विचार को घर ले आई, यह सार्थक है। मुझे यह पसंद है, शायद किसी दिन इसे आजमाएं'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

    इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा 'मेरा विलेन इरा शुरू और मेरा हैनिबल लुक'। फोटोज में काजोल का लुक बिल्कुल हैनिबल सीरीज के करैक्टर की तरह लग रहा है। इन फोटो में वह ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दे रही हैं।

    फैंस ने काजोल को बताया हॉट विलेन

    जैसे ही काजोल ने हैनिबल विलेन के लुक में खुद की झलक फैंस के साथ शेयर की, तो उनके फैंस ने जमकर इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए। कुछ फैंस ने काजोल को हॉट विलेन बताया, तो कुछ ने उन्हें सच में इस सीरीज का हिस्सा बनने और उस तरह की भूमिका निभाते हुए देखने के लिए भी कहा।

    एक यूजर ने लिखा 'वाह, मुझे लुक 2 बहुत पसंद है और मैं इसमें आपको एक बदमाश और शानदार अभिनय करते हुए देखना चाहता हूं'। उनके फैंस इन तस्वीरों में उन्हें देखते रह गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Kabhi Khushi Kabhie Gham 22 Years: शूटिंग के दौरान बेहोश हो गए थे करण जौहर, काजोल ने बताए चटपटे किस्से