Kuch Kuch Hota Hai में रानी मुखर्जी के रोल को लेकर Karan Johar से लड़ बैठी थीं Kajol, सालों बाद किया खुलासा
Kuch Kuch Hota Hai निर्माता करण जौहर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म के बारे में चर्चा की जाए तो वह कुछ कुछ होता है। इस मूवी रानी मुखर्जी काजोल और शाह रुख खान ने अहम भूमिका अदा की। अब सालों बाद काजोल ने इस फिल्म में रानी मुखर्जी के रोल लेकर बड़ा खुलासा किया और करण जौहर के साथ लड़ाई की बात कही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kajol On Kuch Kuch Hota Hai: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें काजोल का नाम जरूर शामिल होगा। साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में काजोल ने अंजलि के किरदार से हर किसी का दिल जीता।
इस बीच इस फिल्म के निर्माता करण जौहर को लेकर काजोल ने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि 'कुछ कुछ होता है' में रानी मुखर्जी के रोल को लेकर उनका करण के साथ काफी झगड़ा हुआ था।
करण जौहर के साथ हुई काजोल की लड़ाई
इस साल काजोल मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के फेमस वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आईं। इस सीरीज का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले हुआ। इस बीच नेटफ्लिक्स के राउंडटेबल प्रोग्राम के माध्यम से राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में काजोल ने करण जौहर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को लेकर खुलकर बात की है।
काजोल ने कहा है- ''इस मूवी में अंजलि के रोल के लिए मुझे आज भी जाना जाता है। लेकिन सच बताऊं तो मैं इस फिल्म में रानी मुखर्जी का टीना वाला रोल निभानी चाहती थी। इस मामले को लेकर मेरी और करण जौहर की काफी फाइट भी हुई। करण ने मुझसे ये साफ कह दिया की मैंने तुम्हें अंजलि का रोल ऑफर किया और तुमको वही करना है।
लेकिन 45 मिनट की बहस के बाद मैं इस मूवी में अंजिल की भूमिका के लिए चुनी गई। हालांकि मुझे ये अनुमान नहीं था कि ये मूवी और मेरा रोल फैंस को इतना पसंद आएगा।'' इस तरह से 'कुछ कुछ होता है' को लेकर काजोल ने ये दिलचस्प किस्सा सुनाया है।
'कुछ कुछ होता है' के लिए काजोल को मिला ये अवॉर्ड
शाह रुख खान और रानी मुखर्जी के साथ करण जौहर की 'कुछ कुछ होता है' में काजोल ने शानदार काम किया। आलम ये रहा कि क्रिटिक्स और फैंस ने एक्ट्रेस की काफी प्रशंसा की। आज भी इस मूवी को लेकर काजोल के नाम पर चर्चा की जाती है। बता दें कि 'कुछ कुछ होता है' के लिए काजोल को बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।