Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari Chapter 2 Collection: पहले ही दिन केसरी 2 ने इन 10 फिल्मों को दी शिकस्त, Akshay Kumar के अच्छे दिन शुरू!

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 08:26 AM (IST)

    Kesari Chapter 2 Opening Day Box Office Collection ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जलियांवाला बाग हत्याकांड मामले में केस लड़ने वाले सी शंकरन नायर पर आधारित फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया है। आलम यह है कि इस फिल्म ने इस साल रिलीज हुईं कई फिल्मों के धूल चटा दी है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    केसरी चैप्टर 2 ने पहले दिन दिखाया दम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 1: फिल्मी गलियारों में इन दिनों केसरी चैप्टर 2 की धूम मची हुई है। अक्षय कुमार की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस धमाकेदार शुरुआत ने न सिर्फ फिल्म के निर्माताओं को राहत की सांस दी है, बल्कि अक्षय कुमार के लिए भी उम्मीद की एक नई किरण जगाई है, जो हाल के दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसरी चैप्टर 2 को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह था। 2019 में आई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को दर्शकों ने खूब सराहा था। सारागढ़ी के ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित इस फिल्म ने देशभक्ति के जज्बे को बड़े पर्दे पर बखूबी उतारा था। अब 'केसरी चैप्टर 2' एक नई वीर गाथा लेकर आई है जिसे क्रिटिक्स और दर्शक खूब सराह रहे हैं। फिल्म का कलेक्शन भी दमदार है।

    केसरी चैप्टर 2 का ओपनिंग डे कलेक्शन

    केसरी चैप्टर 2 को लेकर जिस तरह का बज बन रहा था, उससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म अच्छी ओपनिंग कर सकती है और हुआ भी ऐसा ही। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, अक्षय कुमार स्टारर केसरी चैप्टर 2 ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो भले ही स्काई फोर्स (15 करोड़) से आगे नहीं निकल पाया, लेकिन बाकियों की तुलना में इसकी कमाई अच्छी रही है।

    यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: 'सी शंकरन नायर की कहानी ने झकझोर दिया...', Akshay Kumar ने किया भावुक पोस्ट

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    केसरी 2 ने इन फिल्मों को किया पीछे

    आलम यह है कि अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 ने पहले ही दिन शानदार कमाई करते हुए कई बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को धूल चटा दी है। यहां देखिए उन फिल्मों की लिस्ट जिसे केसर चैप्टर 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दी है...

    1. द डिप्लोमैट - 4.03 करोड़ रुपये
    2. क्रेजी - 80 लाख रुपये
    3. सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव - 40 लाख रुपये
    4. मेरे हसबैंड की बीवी - 1.50 करोड़ रुपये
    5. लवयापा - 75 लाख रुपये
    6. बैडएस रवि कुमार - 3.52 करोड़ रुपये
    7. देवा - 5.78 करोड़ रुपये
    8. आजाद - 1.40 करोड़ रुपये
    9. गेम चेंजर - 6.75 करोड़ रुपये
    10. फतेह - 2.61 करोड़ रुपये

    यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Review: इतिहास को कुरेदती पर संवेदनाओं में कमजोर, वीकेंड प्लान से पहले पढ़ लें रिव्यू