Kesari 2 Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन केसरी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ला दिया तूफान, अपनी ही फिल्म को छोड़ा पीछे
Kesari 2 Box Office Collection Day 3 अक्षय कुमार आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी 2 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग भले ही उतनी अच्छी ना की हो लेकिन रविवार को आते-आते इसकी स्पीड बुलेट ट्रेन की तरह बढ़ गई। फिल्म ने कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार की स्काईफोर्स को पीछे छोड़ दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की पीरियड ड्रामा फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी ही सही लेकिन अच्छी शुरुआत की। ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा को फैंस से पॉजिटिव रिव्यू मिले और धीरे-धीरे वीकेंड के साथ इसकी कमाई में भी इजाफा हो रहा है।
विदेशों में भी कमाल कर रही फिल्म
अक्षय कुमार के फैन बेस की वजह से फिल्म ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म दुनियाभर में 30 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म ने जिस हिसाब से वीकेंड पर मोमेंटम पकड़ा है उसे देखकर ये लग रहा है कि फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर लेगी।
यह भी पढ़ें: Kesari 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन Akshay Kumar की फिल्म ने दी 'जाट' को पटखनी, किया बमफाड़ कलेक्शन
कितना रहा फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़ की ओपनिंग की। दूसरे दिन कलेक्शन में थोड़ा इजाफा हुआ और केसरी 2 ने 9.75 करोड़ रुपये जोड़े। वहीं अब फिल्म के तीसरे दिन के अर्ली ट्रेंड्स भी आ चुके हैं। फिल्म ने तीसरे दिन 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 30.17 करोड़ रुपये पहुंच गया। फिल्म ने तीन दिन में 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
अक्षय ने अपनी ही फिल्म को छोड़ा पीछे
यह अक्षय की पिछली रिलीज स्काई फोर्स की तुलना में अच्छी बढ़त है। स्काईफोर्स ने रिलीज के तीसरे दिन 27.50 करोड़ जमा किए। स्काई फोर्स ने पहले वीकेंड में काफी ज्यादा कमाई की थी, जिसमें 61.75 करोड़ रुपये का मजबूत घरेलू नेट आंकड़ा था। रविवार को केसरी चैप्टर 2 की हिंदी ऑक्यूपेंसी 26.94 प्रतिशत रही। सुबह के शो की ऑक्यूपेंसी 17.28 प्रतिशत रही, जबकि दोपहर के शो की ऑक्यूपेंसी बढ़कर 36.60 प्रतिशत हो गई।
क्या है केसरी 2 की कहानी?
इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस,लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर किया है। यह फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर (The Case That Shook the Empire) पर आधारित है। फिल्म की कहानी सी शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है।
सी शंकरन की भूमिका में नजर आए अक्षय कुमार
अक्षय ने फिल्म में सी शंकरन नायर नामक एक वकील की भूमिका निभाई है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ता है। वहीं, आर माधवन एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं जबकि अनन्या पांडे दिलरीत गिल का किरदार निभा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।