Kesari Chapter 2 Worldwide Day 7: चमक गए सितारे! विदेशों में सुनामी लाई केसरी 2, Jaat को रौंदकर बनाएगी रिकॉर्ड?
बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद आखिरकार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के केसरी चैप्टर 2 की रिलीज के बाद राहत की सांस ली है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छी कमाई कर ही रही है लेकिन इसी के साथ विदेशों में भी फिल्म का जादू चल पड़ा है। गुरुवार को तो फिल्म के खाते में अच्छा- खासा अमाउंट आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मेहनत आखिरकार रंग लेकर आई। उनकी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। 13 अप्रैल 1919 में जलियांवाला बाग में घटित हुई घटना को अक्षय ने जिस तरह से पर्दे पर उतारा उसे देखने के लिए दर्शक थिएटर तक खिंचे चले आ रहे हैं।
इंडिया में 'जाट' को ये फिल्म पछाड़ चुकी है और विदेशों में अब जिस रफ्तार से केसरी चैप्टर 2 दौड़ रही है, उससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि मूवी जल्द ही वर्ल्डवाइड सनी देओल की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अब तक वर्ल्डवाइड केसरी 2 ने कितनी कमाई की है। जाट 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इसे कितने करोड़ चाहिए, इस आर्टिकल में पढ़ें एक-एक अपडेट:
केसरी चैप्टर 2 ने सात दिन में वर्ल्डवाइड कर ली इतनी कमाई
अक्षय कुमार- अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की विदेशों में शुरुआत 14 करोड़ के साथ हुई थी। छह दिनों में इस फिल्म ने दुनियाभर में 64 करोड़ का बिजनेस किया था। अब अक्की की मूवी का सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। इंडिया की तरह वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी ये फिल्म 'जाट' को पीछे छोड़ चुकी है।
Photo Credit: Instagram
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, केसरी चैप्टर 2 ने दुनियाभर में सात दिनों के अंदर तकरीबन 70.7 करोड़ की कमाई कर ली है। खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे यानी कि गुरुवार को 6 करोड़ के आसपास कमाई की है, जबकि जाट दुनियाभर में 3 करोड़ तक का ही बिजनेस एक दिन में कर पाई।
ओवरसीज मार्केट में 'जाट' का अब तक कितना पहुंचा कलेक्शन
अक्षय और अनन्या की हिस्टोरिकल फिल्म को ऑस्ट्रेलिया से लेकर जर्मनी, मलेशिया, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका में रिलीज किया गया। ये फिल्म यूएस में सबसे अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म के ओवरसीज मार्केट पर नजर डाली जाए तो अभी तक केसरी 2 के खाते में 20 करोड़ तक कमा चुकी है, जबकि जाट ने सिर्फ 13 करोड़ तक कमाए हैं।
Photo Credit: Instagram
केसरी 2 को वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अब बस 30 करोड़ की कमाई और करनी है, जो इस वीकेंड तक मुमकिन हो सकता है, क्योंकि अभी कोई बड़ी फिल्म इसके आड़े नहीं आ रही है। वहीं जाट का कलेक्शन तोड़ने के लिए मूवी को 37 करोड़ का कलेक्शन करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।