Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Shilpa Shetty को KISS कर बैठा था ये एक्टर, कोर्ट तक पहुंचा मामला, कहा था- 'मेरे वकीलों के बिल सुनकर...'

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 10:40 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने फिल्मों से इतर कई बार पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोरी है। 18 साल पहले अभिनेत्री का किस मामला काफी चर्चा में रहा था। एक्ट्रेस को देश से बाहर जाने तक की इजाजत नहीं थी। उन पर चार एफआईआर दर्ज हुई थी। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    जब शिल्पा शेट्टी के किस विवाद पर मचा था बवाल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shilpa Shetty Kiss Controversy: बाजीगर से डेब्यू करने वालीं शिल्पा शेट्टी ने पिछले तीन दशक में एक अलग मुकाम हासिल किया है। भले ही उन्होंने शाह रुख खान के साथ फिल्म में छोटी सी भूमिका निभाई थी, लेकिन इस एक रोल ने उनकी किस्मत बदल दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मी बैकग्राउंड से न होने के बावजूद शिल्पा शेट्टी ने सिनेमा में अपने लिए एक अलग जगह बनाई और काबिलियत के दम पर खुद को साबित किया। प्रोफेशनल लाइफ में उन्होंने सफलता हासिल की और साथ ही साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही।

    एक बार अभिनेत्री अपने किस विवाद (Kiss Controversy) को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। यह मामला इतना बढ़ गया था कि कोर्ट तक पहुंच गया था। जानिए इस पूरे मामले के बारे में।

    एक्टर ने शिल्पा को कर लिया था किस

    बात 15 अप्रैल 2007 की है, जब शिल्पा शेट्टी हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेयर (Richard Gere) के साथ दिल्ली में एक एड्स अवेयरनेस इवेंट में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने इस चीज को हाइलाइट करने के लिए कि किस से HIV नहीं फैलता है, उन्होंने शिल्पा शेट्टी को गले लगा लिया और उन्हें गाल पर किस कर लिया है।

    Shilpa Shetty Richard Gere Kiss Photo

    Richard Gere and Shilpa Shetty (Photo Credit - X)

    शिल्पा शेट्टी के खिलाफ हुआ था केस

    जब रिचर्ड गेयर ने शिल्पा शेट्टी को किस किया, तब लोगों ने माना कि इस दौरान एक्ट्रेस काफी अनकंफर्टेबल हो गई थीं। इस एक किस के लिए देश भर में विरोध-प्रदर्शन हुआ और रिचर्ड के साथ-साथ शिल्पा को भी आलोचना झेलनी पड़ी। मामला कोर्ट तक भी पहुंचा। शिल्पा शेट्टी पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में तीन मामले दर्ज किए गए थे। यह मामला कई सालों तक चला। जनवरी 2022 में मुंबई की एक अदालत ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया, यह मानते हुए कि वह विक्टिम थीं।

    यह भी पढ़ें- '10 साल तक निशान...' Shilpa Shetty ने फिल्म Baazigar के क्लाइमेक्स सीन को लेकर की बात, एक्ट्रेस को लग गई थी चोट

    किस विवाद पर बोली थीं शिल्पा

    धड़कन एक्ट्रेस ने इस किसिंग विवाद पर अपना बयान भी दिया था। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, "मुझे एक बात बताओ, उन्होंने मुझे किस किया, मुझे तो पता भी नहीं था कि वह मुझे किस करने वाले हैं। वह एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने में हमारी मदद करने के लिए एक विदेशी भूमि से आए थे। यह एक अहम मुद्दा है और हमने सेलिब्रिटी होने के नाते अपना काम किया।"

    Shilpa Shetty

    Photo Credit - Instagram

    वकीलों ने शिल्पा से ली मोटी रकम

    शिल्पा शेट्टी ने यह भी कहा था कि कैसे इस मामले पर जब उन पर क्रिमिनल केस हुआ तो एयरपोर्ट पर उन्हें रोका गया था। उन्होंने आगे कहा था, "हमें ऐसा कानून बनाने की जरूरत है, जिसमें मशहूर हस्तियों को बलि का बकरा और निशाना न बनाया जाए। मेरे खिलाफ करीब चार मामले दर्ज हैं। मेरे पिता थक चुके हैं, उनकी उम्र बढ़ती जा रही है और वे कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं। मेरे वकीलों के बिल सुनकर आप चौंक जाएंगे। ये बेवकूफी भरे और अश्लील मामले हैं, क्योंकि मैंने अपना पेट दिखाया है। तो फिर साड़ियों पर प्रतिबंध लगा दीजिए।"

    यह भी पढ़ें- 'मेरी पत्नी को इससे अलग रखें...' शिल्पा का नाम आने से भड़के Raj Kundra; रेड के बाद पहली बार जारी किया बयान