'10 साल तक निशान...' Shilpa Shetty ने फिल्म Baazigar के क्लाइमेक्स सीन को लेकर की बात, एक्ट्रेस को लग गई थी चोट
साल 1993 में शिल्पा शेट्टी और शाह रुख खान की एक फिल्म आई थी नाम था बाजीगर। इस फिल्म में क्लाइमेक्स सीन के दौरान शाह रुख खान शिल्पा शेट्टी को बिल्डिंग से नीचे फेंक देते हैं। इस सीन को शूट करने में क्या दिक्कत आई और शूटिंग के दौरान शिल्पा को चोट भी लग गई थी। इस बारे में एक्ट्रेस ने बात की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शिल्पा शेट्टी का बॉलीवुड में सफल करियर रहा है। उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड फिल्म बाजीगर को उनकी सबसे यादगार फिल्मों में गिना जाता है।
शिल्पा शेट्टी ने सीन को लेकर क्या कहा?
इस फिल्म में एक क्लाइमेक्स सीन था जिसमें शाहरुख खान का किरदार शिल्पा शेट्टी को एक बिल्डिंग से धक्का देता है। सोशल मीडिया पर ये सीन काफी चर्चा में रहा। अब हाल ही में एक फिल्म फेस्टिवल में, अभिनेत्री ने उस पॉपुलर सीन के बारे में खुलकर बात की।
यह भी पढ़ें: 'अगर मैं दोषी हूं तो...', Raj Kundra ने तीन साल बाद एडल्ट फिल्म केस पर तोड़ी चुप्पी, बताया इसे साजिश
सेट पर नर्वस थीं शिल्पा शेट्टी
शिल्पा ने कहा,"उस समय मुझे फिल्मों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और मुझे नहीं पता था कि इसे कैसे करना है। मैं सेट पर एक स्टूडेंट की तरह थी। मैं उस समय बहुत नर्वस रहती थी। चूंकि मैं साउथ इंडियन बैकग्राउंड से आई थी, इसलिए मैंने सेट पर कभी हिंदी में बात नहीं की। जब मैंने आग की, तो मैंने कादर भाई से उर्दू सीखने के लिए कहा और तब मैंने शुरुआत से सीखा। मैं डायलॉग डिलीवरी को लेकर बहुत नर्वस महसूस करती थी। लेकिन खुशी है कि मैंने जो कहने की कोशिश की, वो लोगों को समझ आया।"
5 बार शूट हुआ था एक सीन
इस सीन के बारे में बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा,'फिल्म के एक्शन डायरेक्टर अकबर भाई थे। हमने वो सीन करीब 5 बार शूट किया था। उस सीन की वजह से मेरे हिप पर करीब 8-10 साल तक निशान रहा था क्योंकि मुझे हार्नेस पहनने के लिए कहा गया था।'
शिल्पा ने आगे कहा,'उस वक्त VFX नहीं होते थे इसलिए मुझे उस सीन को ईमानदारी से शूट करना था और दिखाना था कि मैं बिल्डिंग से गिर रही हूं।' शिल्पा ने हंसते हुए कहा कि फिल्ममेकर को हर बार ये लग रहा था कि हम और भी बेहतर कर सकते हैं। मैं उस एक सीन के लिए कम से कम 15 बार मरी।
क्राइम थ्रिलर फिल्म थी बाजीगर
अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित 'बाजीगर' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी ने बेहतरीन काम किया था। इरा लेविन के उपन्यास 'ए किस बिफोर डाइंग' से प्रेरित यह फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी है जो कई पहचान अपनाकर बदला लेना चाहता है। इस फिल्म में शाह रुख खान ने एक एंटी-हीरो का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए उन्हें काफी ज्यादा प्रशंसा भी मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।