'अगर मैं दोषी हूं तो...', Raj Kundra ने तीन साल बाद एडल्ट फिल्म केस पर तोड़ी चुप्पी, बताया इसे साजिश
तीन साल पहले शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) एडल्ट फिल्म बनाने के केस में गिरफ्तार हुए थे और एक महीने से ज्यादा उन्हें जेल में काटने पड़े थे। हाल ही में राज कुंद्रा ने पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2021 में राज कुंद्रा पर एडल्ट फिल्म बनाने वाले ऐप कनेक्शन में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। एक महीने से ज्यादा उन्हें जेल में रहना पड़ा था। आज वह जमानत पर बाहर हैं, लेकिन कोर्ट में केस चल रहा है। इस केस के चलते राज कुंद्रा के परिवार को भी बहुत परेशानी हुई।
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने तीन साल बाद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्हें पहले इस मामले पर न बोलने का पछतावा है। राज का कहना है कि उन्हें अपने परिवार के लिए पहले बोलना चाहिए थे। एएनआई के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि शांति आनंद है लेकिन जब बात परिवार की आती है तो खुलकर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों ने उनके चुप रहने को गलत समझा।
राज कुंद्रा ने दी सफाई
राज कुंद्रा ने आगे कहा, "आज तक मैं किसी एडल्ट फिल्म, किसी प्रोडक्शन या एडल्ट से जुड़ी किसी भी चीज का हिस्सा नहीं रहा हूं। जब यह आरोप सामने आया तो यह बहुत दुखदायी था। जमानत इसलिए मिली क्योंकि इसके लिए कोई तथ्य या सबूत नहीं थे। मुझे पता है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। जहां तक ऐप चलाने की बात है, मेरे बेटे के नाम पर एक लिस्टेड कंपनी थी और हम टेक्नोलॉजी सेवाएं देते थे। हमने अपने जीजा की कंपनी केनरिन को टेक्नोलॉजी सेवाएं दीं, जिसमें उन्होंने यूके से चलने वाला एक ऐप लॉन्च किया था, यह निश्चित रूप से बोल्ड था, यह बड़े दर्शकों के लिए बनाया गया था, ये ए-रेटेड फिल्में थीं लेकिन ये बिल्कुल भी एडल्ट फिल्म नहीं थीं।"
यह भी पढ़ें- ED के रडार पर आए Shilpa Shetty के पति Raj Kundra, समन जारी कर कल पूछताछ के लिए बुलाया
राज कुंद्रा ने खुद को बताया बेगुनाह
राज कुंद्रा ने आगे कहा, ".जहां तक मेरी भागीदारी का सवाल है, यह पूरी तरह से एक टेक्नोलॉजी प्रदाता की भूमिका रही है। किसी लड़की सामने आने दो जो कहे कि मैं राज कुंद्रा से मिली हूं या उनकी किसी फिल्म में काम किया है या राज कुंद्रा ने कभी कोई फिल्म बनाई है। मीडिया कहता है कि राज कुंद्रा सभी 13 ऐप के सरगना हैं, मैं केवल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी की भागीदारी में शामिल हूं और उस ऐप में कुछ भी गलत नहीं चल रहा था।"
राज कुंद्रा को कानून पर भरोसा
राज कुंद्रा ने कहा कि उन्हें कानून पर यकीन है। बकौल बिजनेसमैन, "मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। अगर मैं दोषी हूं तो मुझे आरोपित करें, अगर मैं दोषी नहीं हूं, तो मुझे बरी करें। अपने परिवार से दूर रहना और अदालत में लड़ाई लड़ना मुश्किल था। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि मैं यह केस जीतूंगा, क्योंकि मुझे पता है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। 63 दिनों तक हिरासत में रखे जाने के बाद, अगर मामले में कोई सच्चाई होती तो जमानत मिलना संभव नहीं होता। मैं इसके लिए न्यायपालिका प्रणाली का शुक्रिया अदा करता हूं। इसने मेरा विश्वास थोड़ा बहाल किया।"
नहीं भूल पाएंगे ये चीज
राज कुंद्रा ने बताया कि उन्हें केस जीतने का कॉन्फिडेंस हैं, लेकिन जो हो चुका है उसकी भरपाई नहीं हो सकती है। राज ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि मैं यह केस जीतूंगा, क्योंकि मुझे पता है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। लेकिन वे 63 दिन मेरी प्रतिष्ठा को जो नुकसान पहुंचा और मेरे परिवार पर जो आरोप लगे, उनकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। हमने जो सम्मान खोया है, वह कभी वापस नहीं आएगा। लेकिन मुझे लड़ते रहना है और मुझे उम्मीद है कि इन सबके बाद न्याय मिलेगा और सच्चाई सामने आएगी।"
क्या राज कुंद्रा के साथ हुई थी साजिश
राज कुंद्रा ने इसी इंटरव्यू में इस केस को एक साजिश बताई। उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, "एक बार जब मैं पीसी में था, तो कोई आधी रात को मेरे पास आया और कहा, 'तुमने उससे झगड़ा क्यों किया?' तभी मुझे एहसास हुआ कि मेरे खिलाफ किसने यह साजिश रची थी।" राज ने उनका नाम रिवील नहीं किया लेकिन यह कहा कि उनके खिलाफ साजिश रचने वालों को अपने कर्मों का फल मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।