Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED के रडार पर आए Shilpa Shetty के पति Raj Kundra, समन जारी कर कल पूछताछ के लिए बुलाया

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 01 Dec 2024 10:10 AM (IST)

    राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में बिजनेसमैन ने बयान जारी करते हुए कहा था कि मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को न लाया जाए। अब उनसे जुड़ी बड़ी अपडेट आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने राज को समन भेजते हुए अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया है। 

    Hero Image
    राज कुंद्रा को आया प्रवर्तन निदेशालय का समन (Photo credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Raj Kundra Summoned by ED: राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी पचड़े में पड़ते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों लगभग 15 स्थानों पर छापेमारी की है। छापेमारी से मिली जानकारी के बाद इडी ने बिजनेसमैन के खिलाफ समन जारी किया है। यहीं नहीं मामले से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी समन जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें जांच के लिए मुंबई के ऑफिस बुलाया गया है जिसके बाद आगे की जानकारी सामने आएगी। राज कुंद्रा को कल यानि सोमवार सुबह 11 बजे इडी के ऑफिस पहुंचना होगा। वहीं, राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके क्लाइंट का किसी भी अपराध से कोई लेना-देना नहीं है।

    2021 से शुरू हुई थी रैकेट की जांच पड़ताल

    कुंद्रा के खिलाफ मामला फरवरी 2021 में तब शुरू हुआ जब मुंबई पुलिस ने उनका नाम अडल्ट कॉन्टेंट में सामने आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच में कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें वेब सीरीज और फिल्मों के ऑडिशन के बहाने अश्लील प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए मजबूर किया गया था।

    Photo Credit- Instagram

    एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेसमैन पर 'हॉटशॉट्स' नाम के मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील कॉन्टेंट बनाने और डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए जांच की जा रही है। ईडी का आरोप है कि इन अश्लील वीडियो को मोनेटाइज करने के बाद विदेश भेजा गया।

    शिल्पा शेट्टी का नाम घसीटने पर भड़के थे राज

    ईडी के घर पर रेड पड़ने के बाद राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी किया था। पोस्ट में उन्होंने सभी से इस मामले में अपनी वाइफ शिल्पा शेट्टी का नाम न घसीटने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था- 'मीडिया में नाटक करने का हुनर है, चलिए सच्चाई सामने लाते हैं। मैं पिछले चार सालों से चल रही जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं। जहां तक सहयोगियों,पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग के दावों का सवाल है, तो हम बस इतना कहेंगे कि सनसनीखेज बातें सच्चाई को नहीं छिपा सकतीं। अंत में न्याय की जीत होगी।" बिजनेसमैन ने कहा था ऐसे मामलों में मेरी पत्नी का नाम बार-बार घसीटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- घर से बेदखल नहीं होंगे Shilpa Shetty और राज कुंद्रा, ED के खिलाफ केस पर हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

    बिटकॉइन धोखाधड़ी में भी आया था नाम

    मामला साल 2018 का है। उस वक्त  ईडी ने अमित भारद्वाज समेत कई लोगों के खिलाफ बिटकॉइन धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में शिकायत दर्ज की थी। इस मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम भी सामने आया था। हालांकि उस वक्त दोनों आरोपी साबित नहीं हुए थे, लेकिन उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। इसके अलावा इसी साल अप्रैल में ईडी ने कपल की 98 करोड़ की प्रॉपर्टी को अस्थायी रूप से जब्त करने का आदेश दिया था। 

    ये भी पढ़ें- 'मेरी पत्नी को इससे अलग रखें...' शिल्पा का नाम आने से भड़के Raj Kundra; रेड के बाद पहली बार जारी किया बयान