Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी गर्ल से हुई Shilpa Shetty की लड़ाई? ट्रोलिंग पर चुप नहीं रहे राज कुंद्रा, बोले- मेरे मां बाप के साथ....

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 02:39 PM (IST)

    8 जून को शिल्पा शेट्टी ने अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। वह पूरे परिवार के साथ इस दिन को और भी खास बनाने के लिए क्रोएशिया गए जहां से एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी की एक विदेशी गर्ल से बहसबाजी होती दिख रही है। इस पूरे मामले पर अब राज कुंद्रा ने चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    शिल्पा-राज का विदेश में हुआ झगड़ा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बाजीगर' एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा किसी न किसी कारणवश विवादों से घिर ही जाते हैं। हाल ही एक बार फिर से बॉलीवुड की हसीना चर्चा में आई हैं। शिल्पा शेट्टी कुछ दिनों पहले अपने पति और पूरी फैमिली के साथ बालकंस के क्रोएशिया में अपना 50वां जन्मदिन भी मनाने के लिए पहुंची थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस ने इस खास दिन की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की। हालांकि, इस बीच ही उनके जन्मदिन के तीन दिन बाद एक्ट्रेस का एक वीडियो अब धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी एक विदेशी लड़की के साथ बहसबाजी हो रही है। इस वीडियो को देखकर फैंस ने क्या रिएक्शन दिया और राज कुंद्रा का मामले पर क्या कहना है, चलिए जानते हैं: 

    क्यों विदेशी लड़की से हुई शिल्पा शेट्टी की बहसबाजी? 

    शिल्पा शेट्टी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक्ट्रेस एक रेस्तरां में सफेद रंग के टॉप और जींस में खड़ी हुई हैं, जहां उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था। वीडियो में शिल्पा शेट्टी दिख तो नहीं रही हैं, लेकिन मैडी द क्रिकेटर नाम के एक पेज ने कैप्शन में शिल्पा शेट्टी का नाम लिखकर ये दावा किया है कि एक्ट्रेस का उस रेस्तरां में एक युवा लड़की के साथ झगड़ा हो गया था। शिल्पा की एक क्लोज फोटो भी इसी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है। 

    यह भी पढ़ें: जब Shilpa Shetty को KISS कर बैठा था ये एक्टर, कोर्ट तक पहुंचा मामला, कहा था- 'मेरे वकीलों के बिल सुनकर...'

    View this post on Instagram

    A post shared by Madhavan Batra (Maddy) (@maddythecricketer)

    एक्ट्रेस की इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये बात कोई मायने नहीं रखती कि आप विदेशी हैं या इंडियन... डेकोरम नाम की एक चीज होती है। हर कोई रेस्तरां में एन्जॉय करने आता है और उतना ही देता है, जितना आप दे रहे हैं"। दूसरे यूजर ने लिखा, "मई इस चीज पर यकीन नहीं करूंगी, जब तक आप शिल्पा का प्रॉपर वीडियो नहीं डालते। इस तरह के फेक वीडियो बहुत आते हैं"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ये एक उदाहरण हैं कि पैसा क्लास नहीं खरीद सकता"। 

    वायरल वीडियो पर क्या बोले राज कुंद्रा? 

    पत्नी शिल्पा शेट्टी को ट्रोल होता देख राज कुंद्रा खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने क्यों एक्ट्रेस की विदेशी लड़की से बहस हुई, पूरे मामले को खुलकर सामने रखा। राज कुंद्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा, "ऑनलाइन वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर मैं बताना चाहता हूं कि मेरी पत्नी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए हमने एडवांस में इस रेस्तरां में बुकिंग की थी। दुर्भाग्य से जब हम वहां पहुंचे तो हमें ये कहा गया कि हमारी टेबल किसी और ग्रुप को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि एक ही एजेंट की तरफ से डबल बुकिंग की गई थी। 

    Photo Credit- Instagram

    राज कुंद्रा ने आगे बताया कि कैसे उनके लिए ये पूरी स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। उन्होंने कहा, "मैं खुद रेस्तरां चला चुका हूं। मेरे साथ मेरे माता-पिता सास और 20 मेहमान थे, ऐसे में उनके साथ इस तरह की स्थिति बहुत ही फ्रसटेटिंग हो गई थी। खास दिन बहुत ही तनावपूर्ण हो चुका था। जब हमने इस पर चिंता जताई, तो हमें चुप रहने के लिए कहा गया"। राज कुंद्रा जल्द ही करण जौहर के रियलिटी शो 'ट्रेटर' में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे। 

    यह भी पढ़ें: Super Dancer Returns सीजन 5 के साथ जल्द करेगा वापसी, इस बार शो में होगी एक नए जज की एंट्री