Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SonyLIV की वेब सीरीज 'कनखजूरा' की स्टार कास्ट का एलान, इजरायली सीरीज के रीमेक में मोहित रैना निभाएंगे लीड रोल

    Kan Khajura Web Series इजरायली शो मैगपाई 2019 में शुरू हुआ था। अब इस शो का सोनी-लिव ने कनखजूरा शीर्षक से अडेप्टेशन किया है जिसमें मोहित रैना समेत कई चर्चित कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं। कनखजूरा क्राइम शो है। मोहित इससे पहले द फ्रीलांसर में एक मर्सिनरी के रोल में दिखाई दिये थे जो आइएसआइएस के चंगुल से अपने दोस्त की बेटी को छुड़ाने जाता है।

    By Jagran News Edited By: Manoj Vashisth Updated: Wed, 17 Jan 2024 08:20 PM (IST)
    Hero Image
    कनखजूरा के दृश्य में मोहित रैना। फोटो- सोनी-लिव

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kan Khajura Web Series: पिछले साल अक्टूबर में सोनी-लिव ने इजरायली वेब सीरीज मैगपाई के हिंदी रूपांतरण कनखजूरा की घोषणा की थी। अब नये साल की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसकी स्टार कास्ट को रिवील किया है। सीरीज में मोहित रैना और रोशन मैथ्यू लीड रोल्स में नजर आएंगे। सारा जेन डायस भी एक प्रमुख किरदार निभा रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहित रैना इससे पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार की एक्शन-थ्रिलर सीरीज द फ्रीलांसर में लीड रोल में नजर आ चुके हैं। उस सीरीज में भी सारा ने एक अहम किरदार निभाया था। कनखजूरा में अपने किरदार को लेकर मोहित ने कहा- 

    यह भी पढ़ें: Indian Police Force: प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही 'इंडियन पुलिस फोर्स,' सीरीज के बारे में सब कुछ जानें यहां

    थ्रिलर का हिस्सा बनना किसी भी अभिनेता के लिए हमेशा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होता है। मेरे किरदार के साथ कई शेड्स जुड़े हुए हैं और इसे निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है। इस किरदार में दाखिल होने के लिए हमने कई लुक्स ट्राई किये और जो सबसे बढ़िया लगा, उसे अपनाया है। मैगपाई एक दुनियाभर में बेहद मशहूर हुई थी। ऐसा लगता है, मानो ये सीरीज भारतीय रूपांतरण का इंतजार कर रही हो। चंदन के साथ इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर मैं खुश हूं। 

    ये कलाकार भी आएंगे नजर

    मोहित रैना, रोशन मैथ्यू और सारा जेन डायस के अलावा शो में महेश शेट्टी, निनाद कामत, त्रिनेत्रा हलदर, हीबा शाह और उषा नाडकर्णी अहम किरदार निभाते हुए दिखेंगे। कनखजूरा सीरीज का निर्देशन चंदन अरोड़ा ने किया है, जबकि अजय राय निर्माता हैं। 

    क्या है शो मैगपाई की कहानी?

    2019 में आई मैगपाई इजराली क्राइम ड्रामा है। मैगपाई के केंद्र में आसा कैट्ज है, जो कत्ल के केस में 17 साल की सजा काट रहा है। पुलिस उसे इस शर्त पर जल्दी रिहा कर देती है कि वो उनके लिए मुखबिरी करेगा। आसा को इस काम के लिए मैगपाई नाम मिलता है। जेल से घर आने पर उसकी जिंदगी में कुछ और मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं, जो परिवार की वजह से हैं।

    शो में ओर बेन-मेलेख, एमोस टैमम और अनिया बक्सटीन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। एडम बिजांस्की, ओमरी शेन्हार और डैना ईडन ने शो को क्रिएट किया था। लेखन एडम बिजांस्की और ओमरी शेन्हार ने किया।

    यह भी पढ़ें: OTT Movies And Series- ओटीटी पर इस हफ्ते धावा बोलेगी 'इंडियन पुलिस फोर्स', रिलीज हो रहे ये शोज और फिल्में