Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Freelancer-The Conclusion Review: चौंकाते हैं क्लाइमैक्स के ट्विस्ट्स, मोहित और कश्मीरा ने संभाली सीरीज

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 12:30 PM (IST)

    The Freelancer The Conclusion Review मोहित रैना और कश्मीरा परदेशी अभिनीत सीरीज के आखिरी तीन एपिसोड्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिये गये हैं। इन तीन एपिसोड्स में आलिया को आइएसआइएस के कब्जे से निकालने की कहानी दिखाई गई है। सीरीज में मोहित मर्सिनरी के किरदार में हैं जिसे फ्रीलांसर कहा जाता है जबकि आलिया उनके दोस्त की बेटी के किरदार में हैं।

    Hero Image
    द फ्रीलांसर- द कन्क्लूजन के फाइनल एपसोड रिलीज हो गये हैं। फोटो- स्क्रीनशॉट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Freelancer The Conclusion Review: नीरज पांडेय और भव धूलिया की एक्शन थ्रिलर सीरीज द फ्रीलांसर के आखिरी तीन एपिसोड 'द कन्क्लूजन' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिये गये हैं, जिसके साथ ही इस एक्सट्रैक्शन सीरीज का पर्दा गिर गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज के पहले पांच एपिसोड सितम्बर में जारी किये गये थे। पहले भाग में दिखाया गया था कि फ्रीलांसर यानी अविनाश कामत के दोस्त इनायत खान की बेटी आलिया को उसके ससुराल वाले सीरिया ले जाते हैं, जहां वो आइएसआइएस के कब्जे में आ जाती है।

    आखिरी एपिसोड्स में घटा रोमांच, बढ़े ट्विस्ट्स

    अंतिम तीन एपिसोड्स में आलिया का एक्सट्रैक्शन दिखाया गया है। हालांकि, द फ्रीलांसर के आखिरी तीन एपिसोड्स पहले पांच एपिसोड्स के मुकाबले हल्के हैं। अंतिम एपिसोड्स में कुछ पल ऐसे आते हैं, जब रोमांच चरम पर पहुंचता है। इससे पहले दोनों एपिसोड्स में कहानी खिंची हुई लगती है।

    द क्न्क्लूजन की शुरुआत अविनाश कामत की निजी जिंदगी के अतीत के कुछ और पन्ने खुलते हैं और उसके बारे में कुछ चौंकाने वाली जानकारी सामने आती है। डॉ. खान से उसकी मुलाकात कैसे हुई, इसका राज भी खुलता है।

    पहले भाग का रिव्यू यहां पढ़ें: YuYu Hakusho Web Series- दुनियाभर में क्यों तहलका मचा रही ये जापानी वेब सीरीज, आखिर क्या है खास?

    पहले पार्ट में दिखाया गया था कि कामत सीरिया से आलिया को निकालने के लिए सीआईए की मदद ले रहा है। इसके बदले वो आलिया के जरिए आतंकियों के बारे में जानकारी निकलवाकर सीआईए को देता है। इस जानकारी के आधार पर सीआईए आतंकियों के ठिकाने पर ड्रोन से हमला करवाने की योजना बनाती है। 

    आगे की कहानी में सीआईए आलिया को एक्सट्रैक्ट करने से मुकर जाती है, तब अविनाश भारतीय गुप्तचर एजेंसी के जरिए सीआईए पर दबाव बनवाकर हमले को कुछ घंटों के लिए रुकवा देता है, जिससे आलिया को निकालने का वक्त मिल सके। 

    कैसी रही आलिया को निकालने की प्लानिंग?

    नीरज पांडेय क्रिएटेड और भव धूलिया निर्देशित सीरीज के पहले पांच एपिसोड्स में घटनाक्रमों के रोमांच का ग्राफ ऊपर चढ़ रहा था, लेकिन अंतिम तीन एपिसोड्स में वो उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाता। क्लाइमैक्स एपिसोड्स की जान आलिया को आइएसआइएस के चंगुल से निकालने की प्लानिंग है।

    हालांकि, यह हिस्सा काफी फिल्मी हो गया है। अंतिम एपिसोड्स में अविनाश कामत और उसकी टीम के सीरिया पहुंचकर जिस आसानी से आलिया को निकाल लाती है, वो थोड़ा जल्दबाजी लगती है। सारिया में आइएसआइएस के ठिकाने तक पहुंचना संवादों के जरिए जितना मुश्किल दिखाया गया, वो दृश्यों के जरिए नजर नहीं आता। हालांकि, एक ट्विस्ट है, जो रोमांच पैदा करता है। 

    यह भी पढ़ें: Latest OTT Releases This Week- जापान, द फ्रीलांसर, व्यूहम... इस हफ्ते सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन की तगड़ी डोज

    मोहित रैना ने अविनाश कामत के रोल को बखूबी निभाया है। आखिर तक वो सीरीज को अपने कंधों पर उठाये रहते हैं। डॉ. खान के किरदार में अनुपम खेर की मौजूदगी दमदार लगती है।

    आलिया के किरदार में कुछ और ट्विस्ट जोड़े गये हैं, जिनकी वजह से कश्मीरा परदेशी को अपने अभिनय की विविधता दिखाने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने सफलता पाई है। आलिया के शौहर मोहसिन के नेगेटिव किरदार में नवनीत मलिक प्रभावित करते हैं।