Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Latest OTT Releases This Week: जापान, द फ्रीलांसर, व्यूहम... इस हफ्ते सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन की तगड़ी डोज

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 06:15 PM (IST)

    Latest OTT Films and Series ओटीटी पर इस हफ्ते टाइगर 3 के स्ट्रीम होने की चर्चा है। हालांकि प्लेटफॉर्म की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है। वहीं एक्शन थ्रिलर सीरीज द फ्रीलांसर का दूसरा पार्ट भी इस हफ्ते रिलीज हो जाएगा। दक्षिण भारतीय भाषाओं की कुछ सीरीज और फिल्में भी इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही हैं।

    Hero Image
    इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली फिल्में और सीरीज। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में छाई हुई है और अब तक रिकॉर्ड कारोबार कर चुकी है। थिएटर्स में इस वक्त फिल्मों के विकल्प सीमित हैं, लेकिन ओटीटी पर कोई सीमा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसम्बर के दूसरे हफ्ते में विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिनके साथ फुरसत के लम्हे बिताये जा सकते हैं। इनमें कुछ डॉक्युमेंट्रीज भी हैं।

    OTT Movies This Week

    जापान

    रिलीज डेट: 11 दिसम्बर

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    तमिल फिल्म साउथ की अन्य भाषाओं के साथ हिंदी में भी स्ट्रीम हुई है। कार्ती ने इस हाइस्ट फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।

    यह भी पढ़ें: Expendables 4 OTT Release- ओटीटी के लिए तैयार Sylvester Stallone की एक्शन फिल्म, इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

    केविन हार्ट और क्रिस रॉक: हेडलाइनर्स

    (Kevin Hart & Chris Rock: Headliners)

    रिलीज डेट: 12 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह एक डॉक्युमेंट्री फिल्म है, जिसमें अमेरिका के दो स्टैंड-अप कॉमेडियन के बारे में दिखाया जाएगा। इसे रशीदी हार्पर ने डायरेक्ट किया है। यह डॉक्युमेंट्री फिल्म कॉमेडियन केविन हार्ट और क्रिस रॉक के स्टैंड-अप टूर को दिखाएगी। यह टूर जुलाई 2022 में न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में हुआ था।

    टाइगर 3 (Tiger 3)

    रिलीज डेट: 12 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह स्पाइ एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। टाइगर 3 फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ ने मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म में विलेन की भूमिका में इमरान हाशमी हैं। हालांकि, अभी प्लेटफॉर्म की तरफ से रिलीज को लेकर आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

    डिटेक्टिव नाइट: इंडिपेंडेंस

    (Detective Knight: Independence)

    रिलीज डेट: 12 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले

    यह अमेरिकी एक्शन फिल्म है, जिसे एडवर्ड ड्रेक ने डायरेक्ट किया है। यह डिटेक्टिव नाइट सीरीज की तीसरी फिल्म है, जिसमें डिटेक्टिव नाइट: रिडेम्पशन के बाद की कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म में ब्रूस विलिस, जैक किल्मर, लोचलिन मुनरो, जिमी जीन-लुई, विलो शील्ड्स , दीना मेयर और टिमोथी वी. मर्फी जैसे कलाकार हैं।

    यह भी पढ़ें: Most Searched Shows 2023- गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये शोज, TOP पर शाहिद कपूर की डेब्यू सीरीज 'फर्जी'

    फेस टू फेस विद ईटीए

    (Face to Face with ETA: Conversations with a Terrorist)

    रिलीज डेट: 15 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह एक डॉक्युमेंट्री फिल्म है, जिसे जोर्डी इवोले और मेरियस सांचेज ने डायरेक्ट किया है। इसमें एवोले और जोसु उरुटिकोएटेक्सिया, जिन्हें जोसु टर्नेरा के नाम से भी जाना जाता है। इन दोनों के बीच की बीत-चीत को दिखाया जाएगा। जोसु टेररिस्ट गैंग ईटीए का लीडर है।

    फालिमी (Falimy)

    रिलीज डेट: 15 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    यह मलयालम कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे डेब्यूटेंट नितीश सहदेव ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में वाराणसी की यात्रा पर जा रहे एक दुखी परिवार की मजेदार कहानी है। इसमें जगदीश, मंजू पिल्लई, संदीप प्रदीप और मीनाराज प्रमुख भूमिका निभाते हैं।

    फैमिलिया (Familia)

    रिलीज डेट: 15 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    मैक्सिकन फिल्म डायरेक्टर रोड्रिगो गार्सिया की यह पहली स्पेनिश फीचर फिल्म है। इसमें एक परिवार के उलझे हुए रिश्तों की कहानी है। फिल्म में डैनियल गिमेनेज कैचो, इल्से सालास, कैसेंड्रा सियानघेरोटी, नतालिया सोलियन, मारिबेल वर्डु और एंजिल्स क्रूज जैसे कलाकार हैं।

    आई लव लिजी (I Love Lizzy)

    रिलीज डेट: 15 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह रोमांटिक फिल्म है, जिसे डेलोस रेयेस ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 2021 में फिलीपींस में हुई एक शादी की रियल की कहानी पर आधारित है, जिसमें एक सेरेमनी के दौरान लोकल गाइड की लिजी से मुलाकात होती है, और फिर उसे प्यार हो जाता है।

    सेशम माइक-इल फातिमा (Sesham Mike-il Fathima)

    रिलीज डेट: 15 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह मलयालम कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे मनु सी. कुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म मालाबार की एक युवा मुस्लिम महिला की कहानी दिखती है, जो फुटबॉल कमेंटेटर बनना चाहती है।

    द फैमिली प्लान (The Family Plan)

    रिलीज डेट: 15 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: एप्पल टीवी

    यह अमेरिकी एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसे साइमन सेलन जोन्स द्वारा निर्देशित और डेविड कॉग्गेशॉल द्वारा लिखा गया है। फिल्म में मार्क वॉलबर्ग, मिशेल मोनागन, सैद टैगमौई, मैगी क्यू, जो कोलेट्ट, वैन क्रॉस्बी, सियारन हिंड्स और माइल्स डोलैक अहम भूमिकाओं में हैं।

    यह भी पढ़ें: पंचायत के 'सचिव जी' मिर्जापुर की 'स्वीटी' संग मनाएंगे Dry Day, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जमकर होगा धमाल

    द ब्लैकनिंग (The Blackening)

    रिलीज डेट: 16 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियो सिनेमा

    10 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह अमेरिकी ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसे टिम स्टोरी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म जंगल में रहने के दौरान एक ग्रुप की कहानी है। द ब्लैकनिंग फिल्म में ग्रेस बायर्स, जर्मेन फाउलर, मेल्विन ग्रेग, एक्स मेयो, एंटोनेट रॉबर्टसन, सिनक्वा वॉल्स, जे फरोहा और यवोन ओरजी अहम भूमिकाओं में हैं।

    द रोप कर्स 3 (The Rope Curse 3)

    रिलीज डेट: 17 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    ताइवान के धार्मिक और स्थानीय रीति-रिवाजों पर आधारित द रोप कर्स 3 को शिह-हान लियाओ ने डायरेक्ट किया है। द रोप कर्स हॉरर फिल्म सीरीज है, जिसके पिछले दोनों पार्ट्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

    द सोवेनियर (The Souvenir)

    रिलीज डेट: 17 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियो सिनेमा

    यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे जोआना हॉग ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में ऑनर स्विंटन बर्न, टॉम बर्क और टिल्डा स्विंटन ने मुख्य किरदार निभाये हैं।

    OTT Web Series This Week

    सिंगल्स इन्फर्नो सीजन 3 (Single’s Inferno Season 3)

    रिलीज डेट: 12 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह कोरियन रिएलिटी डेटिंग वेब सीरीज है, जिसमें सिंगल लोगों का ग्रुप प्यार पाने की कोशिश करने के लिए एक सुंदर द्वीप पर एक साथ रहता है। सिंगल्स इन्फर्नो में इस बार हांग जिन-क्यूंग, ली दा-ही, सुपर जूनियर के क्यूह्युन और हानहे सिंगल नजर आएंगे।

    अंडर प्रेशर: द यूएस वुमेंस वर्ल्ड कप टीम

    (Under Pressure: The U.S. Women's World Cup Team)

    रिलीज डेट: 12 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह स्पोर्ट्स डॉक्युमेंट्री सीरीज है, जिसमें अमेरिकी महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के लगातार तीसरे विश्व कप जीतने के प्रयासों के बारे में दिखाया जाएगा। साथ ही मेगन रापिनो, एलेक्स मॉर्गन, लिंडसे होरन, सवाना डेमेलो, लिन विलियम्स और क्रिस्टी मेविस जैसे खिलाड़ियों से हुई बात-चीत को भी दिखाया जाएगा।

    1670

    रिलीज डेट: 13 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह एक पोलिश कॉमेडी वेब सीरीज है।

    कार मास्टर्स: रस्ट टू रिचेसज सीजन- 5

    (Car Masters: Rust to Riches 5)

    रिलीज डेट: 13 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह मोटर-थीम वाला रियलिटी शो है, जिसका पहला सीजन साल 2018 से शुरू हुआ था। इस शो में गोथम गैराज के क्रू को पुराने वाहनों को तैयार करके नई मशीनों में बदलते हुए दिखाया गया है।

    इफ आई वेयर लुइसा सोन्जा (If I Were Luísa Sonza)

    रिलीज डेट: 13 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह एक डॉक्युमेंट्री सीरीज है, जिसमें ब्राजीलियाई पॉप सिंगर लुइसा सोन्जा के बारे में दिखाया जाएगा। इसाबेल नैसिमेंटो सिल्वा ने इस डॉक्यूमेंट्री को डायरेक्ट किया है। 3 एपिसोड में बनी यह डॉक्यु-सीरीज सोन्जा के निजी जीवन से लेकर उनके करियर और स्टूडियो तक को दिखाएगी।

    व्यूहम

    रिलीज डेट: 14 दिसम्बर

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    व्यूहम सीरीज 14 दिसंबर 2023 को भारत और दुनिया भर के 240 देशों में तेलुगू भाषा में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अन्नपूर्णा स्टूडियो के बैनर तले सुप्रिया यारलागड्डा द्वारा निर्मित और शशिकांत श्रीवैष्णव पीसपति द्वारा व्यूहम सीरीज को डायरेक्ट किया गया है। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में मुख्य भूमिका में साई सुशांत रेड्डी और चैतन्य कृष्णा, पावनी गंगीरेड्डी, रवींद्र विजय और शशांक सिद्दमसेट्टी जैसे शानदार कलाकारों की टीम है।

    एज द क्रो फ़्लाइज' सीजन 2

    (As The Crow Flies' Season 2)

    रिलीज डेट: 14 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह तुर्की ड्रामा वेब सीरीज है, जो एक युवा महिला टूना की कहानी पर आधारित है। इसमें वह एक न्यूजरूम में अपनी इंटर्नशिप शुरू करती है। इस सीरीज में बिरसे अकाले, मिरे डेनर, इब्राहिम सेलिककोल और डेमिरकन कासेल ने अभिनय किया है। एज द क्रो फ़्लाइज वेब सीरीज को डेनिज योरुलमेजर ने डायरेक्ट किया है।

    कूसे मुनिसामी वीरप्पन (Koose Munisamy Veerappan)

    रिलीज डेट: 14 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: जी 5

    यह डॉक्यु-सीरीज खतरनाक चंदन तस्कर वीरप्पन के जीवन को बारीकी से दिखाती है, इसे शरत जोथी ने डायरेक्ट किया है।

    द क्राउन' सीजन 6 पार्ट 2 (The Crown Season 6 Part 2)

    रिलीज डेट: 14 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    द क्राउन सीरीज महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सत्ता में आने और शाही परिवार में उनके आसपास के लोगों के बारे में बताने वाला शो है। इसमें इमेल्डा स्टॉन्टन ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का किरदार निभाया है और जोनाथन प्राइस प्रिंस फिलिप की भूमिका निभाते हैं।

    युयु हकुशो (YuYu Hakusho)

    रिलीज डेट: 14 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    युयु हकुशो एक जापानी एनिमेटेड सीरीज है, जिसे योशीहिरो तोगाशी ने लिखा है। यह सीरीज एक अपराधी युसुके उरामेशी की कहानी दिखाती है, जो एक बच्चे की जान बचाने का प्रयास करते समय एक कार से टकरा कर मारा जाता है।

    कैरल एंड द एंड ऑफ द वर्ल्ड (Carol & the End of the World)

    रिलीज डेट: 15 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह बेहतरीन एनिमेटेड कॉमेडी वेब सीरीज है, जिसमें एक ग्रह के पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ने की वजह से मनुष्यों के लिए खतरों को दिखाया जाएगा।

    डेथ्स गेम (Death's Game)

    रिलीज डेट: 15 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    डेथ्स गेम दक्षिण कोरियाई साइंस फ्रिक्शनल ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमें एसईओ इन-गुक और पार्क सो-डैम ने अभिनय किया है।

    फर्स्ट एक्ट (First Act)

    रिलीज डेट: 15 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    फर्स्ट एक्ट डॉक्युमेंट्री सीरीज है, जो हिंदी सिनेमा के बाल कलाकारों और उनके माता-पिता के अनुभवों के बारे में दिखाती है। सीरीज में सारिका, जुगल हंसराज, परजान दस्तूर और दर्शील सफारी फीचर किये जाएंगे। इस डॉक्युमेंट्री सीरीज को दीपा भाटिया ने लिखा और निर्देशित किया है।

    इम्मैच्योर सीजन 3 (ImMATURE Season 3)

    रिलीज डेट: 15 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    यह कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमें कक्षा 11 के स्टूडेंट्स की कहानी दिखाई जाएगी। अपनी स्कूल लाइफ में दोस्ती और लव लाइफ से लेकर शैक्षणिक चुनौतियों से परेशान हैं। इस सीरीज में ओंकार कुलकर्णी, चिन्मय चंद्रांशु और नमन जैन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

    रीचर सीजन 2 (Reacher Season 2)

    रिलीज डेट: 15 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    ली चाइल्ड के नोबेल पर आधारित यह वेब सीरीज एक्शन-थ्रिलर से भरपूर है। इसमें अमेरिका के पूर्व पुलिसकर्मी जैक रीचर की कहानी है, जो जॉर्जिया के छोटे से शहर मारग्रेव में आता है। इसके बाद वह जल्द ही शक्तिशाली लोगों से जुड़ी एक खतरनाक साजिश में शामिल हो जाता है।

    योह! क्रिसमस (Yoh! Christmas)

    रिलीज डेट: 15 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    छह-एपीसोड्स में बनी यह रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज है, जिसमें क्रिसमस से जुड़ी घटनाओं को दिखाया जाएगा। शो में स्टैंडीवे कगोरोगे, ह्लोमला डंडाला, लेराटो मवेलेज, डोरोथी-एन गोल्ड, टिफनी बारबुजानो, तुमिशो माशा, एमफो पोप्स, कैगिसो मोडुपे और सेलो मोटलौंग जैसे कलाकार हैं।

    द फ्रीलांसर-द कन्क्लूजन (The Freelancer- The Conclusion)

    रिलीज डेट: 15 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी हॉटस्टार

    पहले पार्ट की कहानी के बाद फ्रीलांसर के दूसरे पार्ट में आलिया के सीरीया से रेस्क्यू ऑपरेशन को दिखाया जाएगा। इस वेब सीरीज में मोहित रैना के साथ अनुपम खेर और कश्मीरा परदेशी मुख्य किरदारों में हैं।

    टीरा (Tira)

    रिलीज डेट: 16 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी हॉटस्टार

    यह एक्शन और साइंस फिक्शन से भरी वेब सीरीज है, जिसमें 23 साल की स्टंटवुमन सूसी की कहानी दिखाई जाएगी। जिसने गलती से खुद को एक प्राचीन शक्ति साजिश में खींच लिया था और अब उसके जीवन को खतरा है। चेल्सी इस्लान ने इस शो में सूसी का किरदार निभाया है।

    विवंत (Vivant)

    रिलीज डेट: 17 दिसंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    विवंत जापानी ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे कात्सुओ फुकुजावा ने डायरेक्ट किया है। इस शो में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच दौरान एक बिजनेस मैंन फंस जाता है।