Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Ops 2: शुक्रवार को OTT पर आ जाएगी 'स्पेशल ऑप्स 2', इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 04:06 PM (IST)

    Special Ops Season 2 स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स के नए सीजन की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 11 जुलाई को इसकी रिलीज टलने के बाद नई डेट का एलान हुआ था। स्पेशल ऑप्स 2 इस 17 जुलाई को रिलीज हो जाएगी। इसे किस प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं डिटेल में जानते हैं

    Hero Image
    वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स रिलीज डेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Special Ops Season 2 Release Date: सिनेमा जगत की कुछ मूवीज और वेब सीरीज ऐसी हैं, जिनके अगले पार्ट या सीजन की रिलीज का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी क्रम में अभिनेता केके मेनन स्टारर सीरीज स्पेशल ऑप्स का नाम शामिल होता है, जिसके दूसरे सीजन के लिए फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाई थी, जिसकी वजह से इसका इंतजार और बढ़ गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब स्पेशल ऑप्स सीजन 2 शुक्रवार यानी कि 17 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंंट्री मारने वाली है। किस प्लेटफॉर्म पर सीरीज होगी रिलीज और इस सीजन में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा, विस्तार से आर्टिकल में पढ़ें: 

    कब और कहां आ रहा स्पेशल ऑप्स 2

    2020 में स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज के तौर पर स्पेशल ऑप्स का आगाज किया गया था। उस वक्त ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज हुई थी, जिसे अब जियो हॉटस्टार के तौर पर जाना जाता है।

    यह भी पढ़ें- Rangeen OTT Release: पति, पत्नी और धोखा! ओटीटी पर कब रिलीज होगी Vineet Kumar Singh 'रंगीन'

    इस आधार स्पेशल ऑप्स सीजन 2 को जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर नई रिलीज डेट के अनुसार 18 जुलाई को सभी एपिसोड के साथ ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। ऐसे में आप महज तीन दिन बाद इस सीरीज को ओटीटी पर आसानी से देख सकते हैं।

     

    गौर किया जाए स्पेशल ऑप्स 2 की स्टार कास्ट की तरफ तो पहले सीजन की तरह सीरीज की कमान  केके मेनन के हाथों में है। जबकि प्रकाश राज और ताहिर राज भसीन जैसे नए कलाकारों की इसमें एंट्री हुई है। पुरानी कास्ट में से एक आपको एक्ट्रेस सैयामी खेर, करण ठक्कर और विनय पाठक जैसे सेलेब्स भी नजर आने वाले हैं। 

    क्या होगी स्पेशल ऑप्स 2 की कहानी

    भारत की खुफिया जांच एजेंसी रॉ के अधिकारी हिम्मत सिंह के किरदार में नए अंदाज में केके मेनन की वापसी होगी। इसकी अंदाजा आपको स्पेशल ऑप्स 2 के ट्रेलर को देखकर आसानी से लग जाएगा। जबकि ताहिर राज भसीन आपको विलेन की भूमिका में दिखाई देंगी।

    इनकी धरपकड़ के इर्द-गिर्द और एआई (AI) की मदद से साइबर अटैक जैसे पहलूओं को स्पेशल ऑप्स 2 में दर्शाया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि ये सीरीज का नया सीजन भी फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार है। 

    यह भी पढ़ें- Special Ops 2: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के घातक खतरे को दिखाएगी सीरीज, स्टार कास्ट ने खोले स्पेशल ऑप्स 2 के राज