Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 एपिसोड वाली सीरीज 2025 में Prime Video पर बनी मोस्ट वॉच, 98.4 मिलियन व्यूज से किया टॉप

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 06:31 PM (IST)

    Amazon Prime Video ओटीटी का सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म माना जाता है। इस साल प्राइम वीडियो पर 8 एपिसोड वाली एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज का दबदबा देखने को मिल ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्राइम वीडियो पर छाई ये सीरीज (फोटो क्रेडिट- स्क्रीन शॉट)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 खत्म होने में कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। इसके बाद नए साल का आगमान होगा और मनोरंजन जगत की तरफ से नई-नई फिल्में और वेब सीरीज को रिलीज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले इस साल का रिकेप किया जाए और चर्चा की जाए ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 2025 की Most Watched वेब सीरीज के बारे में तो उसमें 8 एपिसोड वाली एक एक्शन थ्रिलर नाम शामिल होगा, जिसने देश-विदेश में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी सीरीज के बारे में जिक्र किया जा रहा है। 

    प्राइम वीडियो पर अव्वल निकली ये सीरीज

    जिस वेब सीरीज के बारे में इस लेख में जिक्र किया जा रहा है, उसका पहला सीजन साल 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया। इसके बाद दूसरा 2023 और तीसरा सीजन फरवरी 2025 में स्ट्रीम हुआ। इस बार सीरीज की कहानी 8 एपिसोड में मौजूद थै। इस सीरीज में एक एक्स आर्मी ऑफिसर की स्टोरी को दिखाया गया है, जो एक जासूस के तौर पर भी काम करता है। 

    reacher3ott (1)

    यह भी पढ़ें- Prime Video पर मस्ट वॉच बनी ये 7 एपिसोड की सीरीज, टॉप 10 में कर ट्रेंड कर रही स्पाई थ्रिलर

    इस बार वह व्यक्ति अपने एक पुराने दुश्मन और एक बंदूक के कारोबारी के पीछे जाता है। धीरे-धीरे वह उस बिजनेसमैन के घर में जगह बना लेता है और उसका भरोसा जीतकर ड्राइवर बन जाता है। लेकिन बाद में उसे पता लगता है कि वह कारोबारी भी किसी और के हाथ की कटपुतली है और हथियारों की तस्करी करने वाला मास्टर माइंड कोई और अपराधी है। खास बात ये है कि ये वह शख्स जिसकी तलाश उस एक्स आर्मी मैन को है। 

    reacher3ott

    अब तक आप समझ ही गए होंगे यहां बात हॉलीवुड सुपरस्टार एलन रिच्सन (Alan Ritchson) की पॉपुलर वेब सीरीज रीचर सीजन 3 (Reacher Season 3) के बारे में बात की जा रही है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो 2025 में मोस्ट वॉच बनी है। 

    रीचर 3 को मिले 98.4 व्यूज

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्राइम वीडियो की वेब सीरीज रीचर सीजन 3 को इस साल ग्लोबली 98.4 मिलियन व्यूज हासिल हुए हैं। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हॉलीवुड सीरीज भी बनी है। बता दें कि 2026 में रीचर का चौथा सीजन (Reacher 4) भी रिलीज किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- OTT पर आते ही 7 एपिसोड वाली ये सीरीज नंबर 2 पर कर रही है ट्रेंड, एक बार देखकर नहीं भरेगा मन