Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8.3 IMDb रेटिंग वाली ये वेब सीरीज Delhi Crime 3 को दे रही है टक्कर, OTT पर मार ली बाजी

    Updated: Sat, 22 Nov 2025 04:15 PM (IST)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 दिन पहले एक वेब सीरीज रिलीज हुई जो इस वक्त इतनी पसंद की जा रही है कि ये हालिया रिलीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 (Delhi Crime Season 3) को भी टक्कर दे रही है। इसे 8.3 रेटिंग मिली है। 

    Hero Image

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने से वेब सीरीज का चलन शुरू हुआ और अब दर्शकों के बीच वेब सीरीज को लेकर भी काफी क्रेज है। इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिल्ली क्राइम सीजन 3 (Delhi Crime Season 3) को काफी पसंद किया जा रहा है और यह टॉप ट्रेंडिंग में भी अपनी जगह बनाए हुए है। मगर अब इस वेब सीरीज को टक्कर देने के लिए मैदान में एक नई वेब सीरीज उतर आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वेब सीरीज 10 दिन पहले ही ओटीटी पर शुरू हुई है और ओटीटी पर इसे इतना पसंद किया जा रहा है कि यह दिल्ली क्राइम सीजन 3 को कड़ी टक्कर दे रही है। रिलीज होते ही इस सीरीज ने टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

    सिर्फ ट्रेंडिंग लिस्ट ही नहीं, बल्कि इसे इस साल की टॉप रेटेड वेब सीरीज में शुमार हो गई है। इसे IMDB की तरफ से 8.3 रेटिंग मिली है। नेटफ्लिक्स की ये पॉपुलर सीरीज कौन सी है, यहां जानिए इसके बारे में। 

    ओटीटी पर ट्रेंड कर रहा ये ड्रामा

    इस बात में कोई दोराय नहीं है कि भारत में के-ड्रामा (K-Drama) यानी कोरियन ड्रामा को बहुत पसंद किया जाता है। हाल ही में एक के-ड्रामा आया है जो अब नेटफ्लिक्स पर नंबर 2 पर ट्रेंड कर रही है। यह ड्रामा है डायनामाइट किस (Dynamite Kiss)। 

    Dynamite Kiss

    यह भी पढ़ें- OTT पर इस K-Drama ने जमाई धाक, रिलीज होते ही 8 एपिसोड वाली क्राइम थ्रिलर ने टॉप 10 में जमाया कब्जा

    डायनामाइट किस इसी महीने की 12 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है। इसकी कहानी एक रोमांटिक थ्रिलर है। इस सीरीज में मुख्य भूमिका आह यून-जिन (Ahn Eun-Jin) और जांग की-योंग (Jang Ki-Yong) ने निभाया है।

    क्या है डायनामाइट किस की कहानी?

    ड्रामा में दिखाया गया है कि कैसे जेजू में शुरू हुआ एक रोमांस अचानक खत्म हो जाता है, मगर किस्मत फिर से दोनों की राह मिलाती है। लड़की मैरिड गर्ल का नाटक कर उसी लड़के की कंपनी में जॉब करने आती है, जिससे वह कभी प्यार करती थी।

    Dynamite Kiss On OTT

    डायनामाइट किस का पांचवां एपिसोड कब आ रहा है?

    डायनामाइट किस के कुल 16 एपिसोड हैं, लेकिन अभी इसके सिर्फ 4 एपिसोड ही आए हैं। इसके नए एपिसोड्स हर हफ्ते बुधवार और गुरुवार को रिलीज किए जाते हैं। आखिरी एपिसोड क्रिसमस के आसपास जारी होगा। फिलहाल, यह के-ड्रामा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Goodbye June OTT Release: प्यार-इमोशन से भरी कहानी... ओटीटी पर आ रही दिल छू लेने वाली नई मूवी