Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bad Boyz OTT Release: थिएटर रिलीज के 7 महीने बाद ओटीटी पर आई कॉमेडी ड्रामा 'बैड ब्वॉयज', कहां देखें फिल्म?

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 04:35 PM (IST)

    Bad Boyz On OTT एक एक्शन कॉमेडी फिल्म बैड ब्वॉयज पिछले साल सितंबर महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मल्टी स्टारर फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब सात महीने बाद यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ चुकी है। आप मलयालम फिल्म बैड ब्वॉयज को कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    ओटीटी पर रिलीज हुई मलयालम फिल्म बैड ब्वॉयज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त ओवर द टॉप यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट का बड़ा सोर्स बन गया है। सिनेमाघर खाली पड़े हैं और लोग घर पर ही फिल्मों व सीरीज का आनंद ले रहे हैं। ऐसे में हर हफ्ते लोगों की नजर ओटीटी पर नई फिल्म या सीरीज पर होती है। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई फिल्म आई है जो आपको एंटरटेन करने में पीछे नहीं रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     ओटीटी पर एक फिल्म रिलीज हुई है, वो भी 7 महीने बाद। बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है। इस फिल्म का नाम बैड ब्वॉयज (Bad Boyz) है। यह एक मलयालम कॉमेडी ड्रामा है जो पिछले साल सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    ओटीटी पर आई फिल्म बैड ब्वॉयज

    पिछले कुछ समय से मलयालम सिनेमा अपने पीक पर है। बड़े स्टार्स या धांसू एक्शन के बिना मलयालम फिल्में अपने स्टोरी कंटेंट को लेकर लोगों के बीच खूब ध्यान खींच रही हैं। अब एक कॉमेडी फिल्म की ओटीटी रिलीज ने फैंस के बीच ध्यान खींचा है। ऐसे में बैड ब्वॉयज की ओटीटी रिलीज ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। बैड ब्वॉयज हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरमा (OTT Platform Manorama) रिलीज हो गई है। 

    यह भी पढ़ें- 'मैं बस इतना कहूंगी कि...' पाक एक्टर Fawad Khan के भारतीय फिल्मों में कमबैक पर क्या बोलीं Sushmita Sen?

    Photo Credit - Instagram

    क्या है बैड ब्वॉयज की कहानी?

    मलयालम फिल्म बैड बॉयज की कहानी अंटाप्पन नाम के एक दिशाहीन स्कूली लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है।अंटाप्पन के जिंदगी में तब मोड़ आता है जब वह मैरी की ओर अट्रैक्टेड है, जो एक कुशल महिला है और उसे लोकल गुंडे के प्रति अजीब अट्रैक्शन है। मैरी के लिए अंटाप्पन खुद को एक गुंडा बनाने का फैसला करता है। वह पूरी तरह से अपराध की खतरनाक दुनिया में डूब जाता है और एक ठग बन जाता है। फिल्म का निर्देशन ओमर लुलु ने किया है। फिल्म में कई सितारों ने अहम भूमिका निभाई है जिसमें...

    • एंसन पॉल
    • बाबू एंथनी
    • शीलू अब्राहम
    • रहमान
    • सेंथिल कृष्ण
    • ध्यान श्रीनिवासन
    • मल्लिका लुकुमारन
    • अजू वर्गीस

    बता दें कि बैड ब्वॉयज ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कलेक्शन किया था। मिली-जुली प्रतिक्रिया के साथ इस फिल्म ने अनुमानित ढाई करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अगर आप कोई लाइट एक्शन और कॉमेडी देखना चाहते हैं तो बैड ब्वॉयज आपको जरूर देखनी चाहिए। 

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 के मेकर्स का बैठ जाता भट्टा अगर Jaat सनी देओल न होते साथ, दांव पर लगे थे 65 करोड़ और बड़ी फिल्में