Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar के साथ फिल्म कर चुकी एक्ट्रेस के ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस हुए हैरान, क्या है इस बदलाव का कारण

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 01:52 PM (IST)

    अक्षय कुमार के साथ फिल्म सौगंध में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शांति प्रिया ने अपना सिर मुंडवा लिया है। उन्होंने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। इन तस्वीरों में शांति प्रिया इस बाल्ड लुक के साथ ब्राउन कलर का कोट पहनें दिख रही हैं। हालांकि उनका लुक बेहद स्टाइलिश है और वो काफी ज्यादा सुंदर भी लग रही हैं।

    Hero Image
    शांति प्रिया का लुक देखकर हैरान फैंस (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1991 में फिल्म सौगंध (Saugandh) में नजर आईं एक्ट्रेस शांति प्रिया (Shanthi Priya) ने अपने लुक से अचानक से फैंस को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस ने अपने बदले हुए लुक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसे देखकर हर कोई चौंक गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति का कोट पहनकर खिंचाई फोटो

    हिंदी, तमिल और तेलुगु सिनेमा में अपने काम के लिए मशहूर अभिनेत्री शांति प्रिया ने एक बोल्ड नया लुक शेयर किया। एक्ट्रेस ने अपना सिर मुंडवा लिया है। उन्होंने दिवंगत पति का ब्राउन कोट पहनकर फोटोशूट करवाया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।

    यह भी पढ़ें: The Royals से ओटीटी पर जलवा दिखाएंगी भूमि पेडनेकर! एक्ट्रेस बोलीं- ‘मैं ज्यादा उम्मीद नहीं लगाना चाहती’

    शांति प्रिया ने अपना नया लुक रिवील करते हुए लिखा कि बाल्ड लुक में मेरी एक्सपीरियंस अच्छा जा रहा है। लाइफ में हम महिलाएं कुछ लिमिटेशन्स सेट करती हैं। हम रूल्स के हिसाब से चलती हैं और खुद को एक पिंजरे में बंद करके रखने की कोशिश भी करती हैं। इस ट्रांसफॉर्मेशन के साथ मैंने खुद को फ्री छोड़ दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shanthi Priya (@shanthipriya333)

    महिलाओं को भेजा प्यार

    उन्होंने आगे कहा, 'मैंने ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को ब्रेक करने की कोशिश की है जो दुनिया वाले हम पर लगाते हैं। मैंने ये बहुत हिम्मत और भरोसे के साथ किया है। मैंने आज अपने साथ दिवंगत पति की एक याद भी रखी है, वो उनका कोट है। मैं दुनिया की हर महिला को पावर और प्यार भेजती हूं।'

    इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

    वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री को आखिरी बार तमिल फिल्म बैड गर्ल में देखा गया था। उन्होंने अभी तक अपने किसी भी अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। साल 1990 के दशक में, उन्होंने इक्के पे इक्का, मेहरबान, वीरता, फूल और अंगार, अंधा इंतकाम, मेरे सजना साथ निभाना और सौगंध जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया।

    एक्ट्रेस शांति प्रिया के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप बिल्कुल क्लियोपेट्रा की तरह दिख रही हैं।' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप पर यह लुक काफी सूट कर रहा है। तीसरे ने लिखा- 'बोल्ड लुक आप पर सूट कर रहा है'।

    यह भी पढ़ें: Raveena Tandon का मामा था सिनेमा का ये खतरनाक विलेन! 1975 की इस कल्ट फिल्म में बना था डकैत