The Royals से ओटीटी पर जलवा दिखाएंगी भूमि पेडनेकर! एक्ट्रेस बोलीं- ‘मैं ज्यादा उम्मीद नहीं लगाना चाहती’
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) फिल्म के किरदार की जरूर को बखूबी समझती हैं। बॉलीवुड में 10 साल के करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में दी हैं। बड़े पर्दे पर हाल ही में उनकी मेरे हसबैंड की बीवी रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई। अब भूमि ओटीटी की दुनिया में अपना जलवा दिखाने की तैयारी कर चुकी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। 'दम लगाके हईशा' से उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की। हिंदी सिनेमा में एक्ट्रेस को 10 साल पूरे हो चुके हैं और इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। बड़े पर्दे से लोगों के दिलों पर राज करने के बाद अब एक्ट्रेस ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेरने की तैयारी कर चुकी हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म के बढ़ते क्रेज को देखकर बी टाउन के पॉपुलर स्टार्स ओटीटी पर डेब्यू करते नजर आ रहे हैं। इन दिनों भूमि अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज द रोयल्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें उनके साथ मशहूर अभिनेता ईशान खट्टर नजर आएंगे।
सिनेमा लवर्स भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बड़े पर्दे पर उन्हें हाल ही में रिलीज हुई मेरे हसबैंड की बीवी में देखा गया। इसमें उनके साथ अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और हर्ष गुजराल भी लीड रोल में नजर आए हैं। खैर, फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। इसके बाद अब एक्ट्रेस ओटीटी पर अपना लक आजमाने की तैयारी कर चुकी हैं।
वेब सीरीज पर क्या बोली भूमि पेडनेकर?
द रॉयल्स में भूमि पेडनेकर की जोड़ी ईशान खट्टर के साथ बनी हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भूमि ने वेब सीरीज के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, 'मैं द रॉयल्स को लेकर काफी एक्साइडेट हूं। मैं इससे ज्यादा उम्मीद नहीं लगाना चाहती, लेकिन चाहती हूं कि लोग इस सीरीज को कंटेंट के लिए देखें। अब तक रिलीज हुई टीजर और प्रोमो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। ईशान और मेरी जोड़ी को साथ देखने के लिए लोग एक्साइटेड हैं और बतौर एक्टर मुझे यह देखकर अच्छा लगता है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan और भूमि पेडनेकर की Pati Patni Aur Woh 2 से आउट हुईं श्रीलीला, इस न्यूकमर ने किया रिप्लेस
बता दें कि इस सीरीज में भूमि एक ग्लैमरस और सक्सेसफुल बिजनेसवुमन के किरदार में नजर आएंगी। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि करियर की शुरुआत में वह एक हटके किरदार में नजर आई और आज रोल्स का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर उन्हें खुद भी हैरानी होती है।
Photo Credit- Instagram
भूमि को करियर की यह बात लगती है खास
भूमि ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'मैं इस शो में एक टिपिकल हीरोइन वाला रोल निभा रही हूं। आज मैं जैसी दिखती हूं असल में वैसी ही हूं, लेकिन अगर मुझे किसी बेहतरीन रोल के लिए फिर से ट्रॉसफॉर्मेशन करना पड़ेगा, तो मुझे ऐसा करने में कोई समस्या नहीं होगी। मेरी कामयाबी इस बात में बिल्कुल भी नहीं है कि मैं कैसी दिखती हूं, बल्कि इसमें है कि जिस लड़की ने 10 साल पहले दम लगाके हईशा की थी, वो आज द रॉयल्स जैसी सीरीज कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।