Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan और भूमि पेडनेकर की Pati Patni Aur Woh 2 से आउट हुईं श्रीलीला, इस न्यूकमर ने किया रिप्लेस

    कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और श्रीलीला (Sreeleela) इन दिनों सिलीगुड़ी में अनुराग बसु की एक अनटाइटल्ड लव स्टोरी की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद ये खबर आई कि श्रीलीला एक और प्रोजेक्ट में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आ सकती हैं। दरअसल मेकर्स साल 2019 में आई उनकी फिल्म पति पत्नी और वो का सीक्वल प्लान कर रहे थे। हालांकि अब श्रीलीला को रिप्लेस कर दिया गया है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 28 Mar 2025 01:20 PM (IST)
    Hero Image
    श्रीलीला को किस एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले काफी समय से ये अफवाह उड़ रही थी कि श्रीलीला एक और बॉलीवुड फिल्म में नजर आ सकती हैं। श्रीलीला ने अभी तक तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। इसके बाद खबर थी कि वो कार्तिक आर्यन के साथ अनुराग बासु की एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल सिलीगुड़ी में चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आ रहा था श्रीलीला का नाम

    वहीं लेटेस्ट अपडेट ये है कि एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर की फिल्म पति पत्नी और वो 2 के लव ट्रायंगल में नजर आएंगी। श्रीलीला का नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा था।

    यह भी पढ़ें: परफेक्ट बहू को लेकर Kartik Aaryan की मां का सपना हुआ पूरा, Pushpa 2 स्टार Sreeleela में है ये खास क्वालिटी?

    फ्रेश जोड़ी बनाना चाहते हैं मेकर्स

    हालांकि अब खबर है कि श्रीलीला इसमें नजर नहीं आएंगी। खबरों की मानें तो निर्देशक मुदस्सर अज़ीज और मेकर्स अब कॉमेडी के लिए राशा थडानी को लेना चाह रहे हैं। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक पति पत्नी और वो 2 के निर्माता एक फ्रेश जोड़ी की तलाश में हैं। इसी वजह से वो राशा थडानी के नाम पर विचार कर रहे हैं, जिन्होंने इसी साल जनवरी में रिलीज हुई आजाद से सबका ध्यान खींचा। "श्रीलीला और कार्तिक पहले से ही अनुराग की फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। पति पत्नी और वो 2 की टीम को लगता है कि एक नई जोड़ी ध्यान आकर्षित करेगी। हालांकि अंतिम निर्णय मुदस्सर पर निर्भर करता है। लुक टेस्ट होने के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा।

    साल 2019 में रिलीज हुआ था पहला पार्ट

    पति पत्नी और वो साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनन्या पांडे के साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थे। कार्तिक आर्यन निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म पूरी करने के बाद इसके सीक्वल पर काम करेंगे। पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्म ने टिकट खिड़कियों पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। इसमें भूमि और अनन्या पांडे के अलावा राजपाल यादव,अपारशक्ति खुराना और कृति सेनन भी सहायक भूमिका में नजर आए थे। इसका निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया था। फिल्म के दूसरे पार्ट का निर्देशन भी मुदस्सर ही करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan की वजह से टली Sara Ali Khan की Metro In Dino की रिलीज? अनुराग बसु क्यों नहीं दे रहे ध्यान