Kartik Aaryan की वजह से टली Sara Ali Khan की Metro In Dino की रिलीज? अनुराग बसु क्यों नहीं दे रहे ध्यान
अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) पर एक बार फिर संकट के बादल नजर आ रहे हैं। खबर है कि मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज को फिर टाल दिया है। पहले ये फिल्म लाइन इन ए मेट्रो के टाइटल के साथ आने वाली थी। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान ने लीड रोल निभाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान स्टारर मेट्रो इन दिनों बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है और दर्शक काफी समय से फिल्म के बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं।
क्या है इसकी वजह?
लेकिन ताजा अपडेट से ऐसा लगता है कि निर्माता रोमांटिक फिल्म पर पूरा ध्यान देने के इच्छुक नहीं हैं। जी हां, हाल ही में अनुराग बसु ने अपने रोमांटिक प्रोजेक्ट की घोषणा की थी जिसमें कार्तिक आर्यन और श्रीलीला नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है लेकिन अस्थायी रूप से इसे आशिकी 3 बुलाया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की वजह से मेट्रो इन दिनों में कथित तौर पर एक बार फिर देरी हो गई है।
यह भी पढ़ें: Aashiqui 3 Release Date: हाथ में गिटार-बगल में महबूबा... Kartik Aaryan बने दिल टूटा आशिक, टीजर ने मचाया बवाल
मेट्रो इन दिनों में कौन-कौन आएगा नजर?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग बसु की फिल्म में दिलचस्पी न होने के कारण मेट्रो इन दिनों 2026 में रिलीज हो सकती है। मेट्रो इन दिनों में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं।
किस दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हैं अनुराग बसु
रिपोर्ट से पता चलता है कि अनुराग बसु मेट्रो इन दिनों के बजाय कार्तिक आर्यन-स्टारर फिल्म को प्राथमिकता दे रहे हैं। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कार्तिक और श्रीलीला की फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज होने वाली है। यह आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा से क्लैश होगी।
किस फिल्म का सीक्वल है मेट्रो इन दिनों?
वहीं मेट्रो इन दिनों अलग-अलग जोड़ों की एक प्रेम कहानी है। यह अनुराग बसु की हिट फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल है। पहले यह फिल्म 2024 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसे तब टाल दिया गया। अब एक बार फिल्म अगले साल के लिए टल गई है। मेट्रो इन दिनों का फर्स्ट लुक जारी करने के बजाय, फिल्म निर्माता ने कार्तिक आर्यन और श्रीलीला के रोमांटिक प्रोजेक्ट का वीडियो रिलीज किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।