Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Report: पाई-पाई के लिए तरसी अर्जुन कपूर की मेरे हसबैंड की बीवी, ड्रैगन ने कमाई से लूट लिया मेला

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 26 Feb 2025 10:20 AM (IST)

    बॉक्स ऑफिस पर छावा का जलवा देखने को मिल रहा है। इससे पहले साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ था जिसमें पुष्पा 2 और विदामुयार्ची जैसी पिक्चर शामिल थीं। इस बीच साउथ की फिल्म ड्रैगन दबे पांव वीक डे में जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। आइए जानें अर्जुन कपूर की मेरे हसबैंड की बीवी और प्रदीप रंगनाथन की मूवी ने 5वें दिन कितना कारोबार किया है। 

    Hero Image
    पांचवे दिन फिल्मों ने कितने किया कलेक्शन? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Box Office Collection Report Day 5:  सिनेमा जगत में हर हफ्ते दर्जनों फिल्में रिलीज होती हैं, कुछ को ओटीटी पर उतारा जाता है तो वहीं कुछ फिल्में सिनेमाघरों का रास्ता तय करती हैं। थिएटर में रिलीज होने वाली मूवीज में ज्यादातर लोगों की नजरें टिकी होती हैं। इन फिल्मों के कलेक्शन से पता चलता है कि जनता फिल्म ने कितना एंटरटेन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर छावा, री-रिलीज हुई सनम तेरी कसम, अर्जुन कपूर की मेरे हसबैंड की बीवी और साउथ की फिल्म ड्रैगन का मुकाबला हो रहा है। सनम तेरी कसम ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार कमाई से झंडे तो गाड़ ही दिए हैं। अब हम आपको बताएंगे कि प्रदीप रंगनाथन स्टारर ड्रैगन और अर्जुन कपूर की मूवी में किसने 5वें दिन कलेक्शन के लिहाज से बाजी मारी है।

    गिरते-पड़ते भी करोड़ों में खेल रही ड्रैगन

    'लव टुडे' के बाद प्रदीप रंगनाथन एक बार फिर से दर्शकों के लिए सिल्वर स्क्रीन पर एक नई कहानी लेकर आ गए हैं। इस फिल्म का बज ट्रेलर रिलीज के बाद से ही देखने को मिल रहा था। बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड रखने वाली साइट सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ड्रैगन ने पहले दिन 6.5 करोड़ की ओपनिंग की थी और इसने धीरे-धीरे करके मूवी के कलेक्शन में काफी शानदार उछाल आया।

    Photo Credit- X

    अगर पांचवें दिन के आंकड़ों को देखें तो बॉक्स ऑफिस पर वीके डे होते हुए भी मूवी ने 4.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं ड्रैगन का बॉक्स ऑफिस पर अब टोटल कलेक्शन लगभग 40.50 करोड़ का हो गया है।

    ये भी पढ़ें- Dragon Day 4 Collection Report: छावा के सामने ड्रैगन ने हथिया लिया बॉक्स ऑफिस, 4 दिन में कर डाली बंपर कमाई

    मेरे हसबैंड की बीवी के कलेक्शन में भारी गिरावट

    अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी की कहानी काफी दिलचस्प है मगर मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास कलेक्शन नहीं कर पा रही है। मेकर्स के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ से शुरुआत की थी। इसके बाद दूसरे दिन कमाई में इजाफा हुआ और मूवी ने 2.05 करोड़ का कलेक्शन किया।

    Photo Credit- X

    वहीं, तीसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। रविवार को भी कमाई में ज्यादा इजाफा देखने को नहीं मिला। अब पांचवें दिन के आंकड़े काफी निराश करने वाली हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी रिलीज के पांचवे दिन मुश्किल से 50 लाख का बिजनेस कर पाई है।

    दो बीवियों के चक्कर में कैसे पड़ गए अर्जुन कपूर

    अर्जुन कपूर की मूवी लव ट्रायंगल की कहानी को दिखाती है। इसमें अंकुर (अर्जुन कपूर), प्रबलीन (भूमि पेडनेकर) और अंतरा (रकुल प्रीत सिंह) की स्टोरी को दिखाया गया है। अंकुर और प्रबलीन शुरुआत में पति-पत्नी होते थे, लेकिन दोनों अलग हो गए। इसके बाद अर्जुन के किरदार को रकुल के किरदार से प्यार हो जाता है और दोनों डेटिंग शुरू कर देते हैं। फिर कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब प्रबलीन को रेट्रोग्रेड एम्नेसिया नाम की बीमारी हो जाती है। इसकी वजह से उनकी याददाश्त चली जाती है और फिर प्रबलीन और अंतरा के बीच अंकुर को हासिल करने की जंग शुरू हो जाती है।

    ये भी पढ़ें- Mere Husband Ki Biwi Day 3 Collection: बॉक्स ऑफिस पर चमकी अर्जुन कपूर की किस्मत! तीसरे दिन हुई इतनी कमाई