Dragon Day 4 Collection Report: छावा के सामने ड्रैगन ने हथिया लिया बॉक्स ऑफिस, 4 दिन में कर डाली बंपर कमाई
Dragon 4 days Collection साउथ की फिल्मों का क्रेज दर्शकों में बढ़ती ही चला जा रहा है। पुष्पा 2 थंडेल और विदामुयार्ची के बॉक्स ऑफिस एक और फिल्म जमकर धूम मचा रही है। प्रदीप रंगनाथन स्टारर ड्रैगन की कहानी जनता को काफी पसंद आई है जिसका जीता जागता सबूत फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। मंडे टेस्ट में पास होते हुए मूवी ने अब अपना बजट निकाल लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dragon Box Office Collection Day 4: अश्वथ मारीमुथु के निर्देशन में बनी फिल्म ड्रैगन का बज रिलीज से पहले से ही देखने को मिल रहा था। ट्रेलर जारी होने के बाद ऑडियंस प्रदीप रंगनाथन को निए किरदार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। आखिरी बार अभिनेता को लव टुडे में देखा गया था। अब ड्रैगन के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इसकी कमाई के आंकड़े भी सामने आ रहे हैं जो इसकी सफलता की कहानी बयां कर रहे हैं। आइए बताते हैं 4 दिनों में फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।
रिलीज के 4 दिनों में शानदार कलेक्शन
21 फरवरी को रिलीज हुई ड्रैगन ने 11.2 करोड़ के साथ दुनियाभर में शानदार ओपनिंग ली थी। साल 2025 में रिलीज हुई तमिल फिल्मों में सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली ये दूसरी फिल्म बन गई है। बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड का डाटा रखने वाली साइट Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड़ की कमाई की है। वहीं bollymoviereviewz.com के अनुसार वर्ल्डवाइड फिल्म ने मंडे को 8 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। जिसे देखते हुए फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 57.25 करोड़ हो गया है।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Vidaamuyarchi OTT Release: बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर कब्जा करेगी विदामुयार्ची, कब और कहां होगी स्ट्रीम
चार दिनों में ही बजट निकालने में पास हुई मूवी
इन आंकड़ों के साथ फिल्म ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। bollymoviereviewz.com के अनुसार मेकर्स ने फिल्म को 55 करोड़ के बजट में तैयार किया था और फिल्म के ताजा कलेक्शन पर नजर डाले तो ड्रैगन बजट के निर्धारित आंकड़े से आगे चल रही है।
Photo Credit- X
इस बीच प्रदीप ने भी फिल्म को मिले प्यार पर रिएक्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे यह जगह देने के लिए धन्यवाद। अरम्बिक्कम एडम थेरियाधु" (मुझे यह भी नहीं पता कि कहां से शुरू करूं)' इसके अलावा अभिनेता के इवेंट में भी शामिल हुए थे जहां उन्होंने अपने करियर को लेकर कई बातें शेयर की।
लोगों ने की नीचे गिराने की कोशिश
इवेंट में प्रदीप ने बताया कि एक ग्रुप है जो उनके डाउनफॉल का इंतजार कर रहा है। अभिनेता ने कहा, 'एक ग्रुप है, जो मेरे बारे में नेगेटिव बातें करने का कोई मौका नहीं चूकता, लेकिन यहां मैं इस बारे में ज्यादा नहीं जाना चाहता कि वे कौन हैं, मैं बस उन्हें बताना चाहता हूं" जब एक पौधा बढ़ता है, तो कुछ लोग उसकी पत्तियां काटते हैं, कुछ लोग शाखाएं और कुछ लोग उस पर कदम रखते हैं, लेकिन उस दौरान, पेड़ की जड़ें मजबूत हो जाती हैं, अगर वह उस समय के दर्द को सहन कर लेता है, तो उसे मजबूत होने से रोकने के लिए कुछ भी नहीं है। पौधे को पानी देने वालों को धन्यवाद।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।